'मेरी पत्नी के कई बॉयफ्रेंड, मुझे अपनी हत्या का डर'; पति ने सीधा CM से लगाई मदद की गुहार, सड़क पर बैठा, मेरठ ड्रम कांड की दहशत

Gwalior Husband Amit Kumar Sen Wife And Her Boyfriend Viral News
Gwalior Husband Viral News: पत्नी के अफेयर और पति की हत्या के मामले इन दिनों खूब सामने आ रहे हैं। खासकर मेरठ ड्रम कांड के बाद तो देशभर में पति और ज्यादा डरे हुए हैं। और सिर्फ एक मेरठ कांड ही नहीं बल्कि इसके अलावा सामने आए ऐसे अन्य मामले भी डराने वाले हैं। फिलहाल, इस बीच अब मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक पति ने पत्नी से अपनी हत्या की आशंका जताते हुए सीएम मोहन यादव से मदद और जाने बचाने की गुहार लगाई है। यह पति सड़क पर आते-जाते लोगों के सामने पोस्टर लेकर बैठ गया है।
ग्वालियर के इस व्यक्ति का नाम अमित कुमार सेन है। अमित का आरोप है कि, उसकी पत्नी के कई बॉयफ्रेंड हैं। वह एक बॉयफ्रेंड के साथ लिव-इन में भी रही है। अमित का दावा है कि, उसे और उसके बेटे को पत्नी से जान का खतरा है. उसकी पत्नी अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर उसे जान से मार सकती है। मेरठ ड्रम कांड की तरह से उसका हाल किया जा सकता है। इसलिए वह सीएम से गुहार लगा रहा है कि, उसकी जान की हिफाजत की जाये और पत्नी को धोखा देने के लिए उस पर कार्रवाई की जाये। ताकि उसे न्याय मिले।
पति की हत्या के कई मामले आए
अमित कुमार का कहना है कि, देशभर से लगातार पति की हत्या के कई मामले आ चुके हैं। जहां पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की है। इसी तरह उसकी भी पत्नी के भी कई अफेयर हैं और ऐसे में उसे भी अपनी हत्या का डर सता रहा है। अमित कुमार का कहना है कि, इससे पहले उसके साथ ऐसा कुछ भी हो, वह पत्नी को सजा दिलाना चाहता है। आरोप है कि, अमित ने पहले पुलिस को इसकी जानकारी दी, लेकिन कार्रवाई न होने पर वह सड़क पर बैठ गया और सीएम से गुहार लगाई। हालांकि, पुलिस का कहना है कि, अभी तक आधिकारिक शिकायत नहीं दी गई है।