ओडिशा में बड़ा रेल हादसा; कामाख्या एक्सप्रेस डिरेल, ट्रेन के 11 डिब्बे पटरी से उतरे, यात्रियों में हड़कंप, बेंगलुरु से आ रही थी, VIDEO

Odisha Bengaluru-Kamakhya Express Derailed Accident News
Odisha Kamakhya Express Accident: ओडिशा के कटक में बड़ा रेल हादसा हुआ है। यहां बेंगलुरु-कामाख्या सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन (12551) डिरेल हो गई। अचानक इस हादसे में एक के बाद एक ट्रेन के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए। वहीं इस हादसे के चलते ट्रेन में मौजूद यात्रियों में हड़कंप मच गया। उन्हें तेज झटके लगे। यात्री बुरी तरह से डर गए। यह हादसा खुर्दा डिवीजन के नेरगुंडी स्टेशन के नजदीक हुआ। ट्रेन बेंगलुरु से चलकर कामाख्या जा रही थी।
हादसे में 1 यात्री की मौत, कई यात्री घायल
ट्रेन हादसे में अब तक 1 यात्री की मौत की खबर सामने आ रही है और वहीं 8 से 10 के करीब यात्री घायल बताए जा रहे हैं। मौके पर पहुंचे स्थानीय DM दत्तात्रेय भाऊसाहेब शिंदे ने बताया कि, हादसे में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई है. जिसके बारे में जांच की जा रही है। वहीं करीब 8 लोग घायल हुए हैं जिन्हें रेफर करने की जरूरत थी और उन्हें स्थानांतरित कर दिया गया है। डीएम ने कहा कि, रेलवे के अफसर मौके पर पहुंचे हैं और हादसे की जांच-पड़ताल की जा रही है।
बता दें कि, इस हादसे के बाद तत्काल रेल अधिकारी और रेलवे की राहत बचाव टीम मौके पर पहुंच गई थी। मेडिकल टीम भी मौके पर रवाना की गई। ताकि मौके पर ही घायलों को फौरन इलाज दिया जा सके। इसके अलावा ट्रेन के यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए रेलवे की ओर से इंतजामात किए गए। रेल अधिकारी मौके का जायजा ले रहे हैं। डिरेल हुए डिब्बों को हटाने का काम जारी है। हादसे के बाद उक्त रूट बाधित हो गया है।
रेलवे का कहना है कि, जल्द ही बेंगलुरु-कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन के डिरेल डिब्बों (Kamakhya Express Derailed) को ट्रैक से हटा लिया जाएगा और बाधित रूट को फिर से सुचारु रूप से शुरू किया जाएगा। फिलहाल, इस हादसे (Odisha Train Accident) के चलते इस रूट पर ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया है। जिससे ट्रेनें लेट भी हो रहीं हैं। जिससे अन्य यात्री भी परेशान हो रहे हैं।
DRM खुर्दा रोड डिवीजन एच. एस. बाजवा ने कहा, इस हादसे के बाद यहां फंसे हुए यात्रियों के लिए एक स्पेशल ट्रेन भुवनेश्वर से चल चुकी है जो कामाख्या तक जाएगी। इससे सभी यात्री अपने-अपने गंतव्य स्थान पर पहुंच जाएंगे। उनके पानी-खाने का इंतजाम किया गया है। यात्रियों को दिक्कत नहीं होने दी जाएगी।
कामाख्या सुपरफास्ट एक्सप्रेस कैसे डिरेल हुई? इसे लेकर उन्होंने कहा कि, हमारी पहली प्राथमिकता यात्रियों को यहां से सुरक्षित रवाना करना है। हालांकि हादसे की जांच शुरू कर दी गई है। पूरी जांच के बाद हादसे का कारण पता चल पाएगा। अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। DRM ने कहा कि, रेलवे के अलावा स्थानीय पुलिस-प्रशासन की टीम भी मौके पर जांच और सहयोग कर रही है।