साई सुदर्शन के बेहतरीन अर्धशतक से गुजरात का मजबूत स्कोर 

Gujarat scored a strong score due to the excellent half century of Sai Sudarshan

Gujarat scored a strong score due to the excellent half century of Sai Sudarshan

Gujarat scored a strong score due to the excellent half century of Sai Sudarshan- अहमदाबाद। सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन (63) के बेहतरीन अर्धशतक से गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल मुकाबले में शनिवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 20 ओवर में आठ विकेट पर 196 रन का मजबूत स्कोर बना लिया।  

सुदर्शन और कप्तान शुभमन गिल (38) ने पहले विकेट के लिए 8.3 ओवर में 78 रन की तूफानी ओपनिंग साझेदारी दी। गिल ने 27 गेंदों पर चार चौके और एक छक्का लगाया। सुदर्शन ने फिर जोस बटलर (39) के साथ दूसरे विकेट के लिए 41 जोड़े। बटलर ने 24 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्का लगाया। 

सुदर्शन ने 41 गेंदों में चार चौके और दो छक्के लगाए और चौथे बल्लेबाज के रूप में 179 के स्कोर पर पवेलियन लौटे। शरफेन रदरफोर्ड ने 11 गेंदों में दो छक्कों के सहारे 18 रन बनाये। राहुल तेवतिया खाता खोले बिना आउट हुए। 

निचले क्रम में राशिद खान और कैगिसो रबाडा ने एक-एक छक्का लगाते हुए गुजरात को 196 रन के बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया। हालांकि गुजरात ने आखिरी पांच ओवर में 56 रन जोड़कर पांच विकेट गंवाए। वरना स्कोर 200 के पार होता। 

 230 को सम्मानजनक स्कोर माने जाने वाले युग में यह स्कोर थोड़ा कम दिख सकता है। हालांकि यह पिच जिस तरह की है, उस पर यह स्कोर काफी अच्छा है। पहली पारी में यह पिच पहले छह ओवरों तक बल्लेबाजी के लिए अच्छी थी। उस दौरान तेजी से रन भी बने लेकिन फिर पिच धीमी होने लगी। अगर मुंबई ने फ़ील्डिंग में गलतियां नहीं की होतीं तो शायद 10 रन कम बनते। तेज गेंदबाजों की धीमी गेंदों को मारना काफी मुश्किल हो रहा था। हालांकि एक बात यह भी है कि मैदान पर काफी ओस देखने को मिल रही है। 



Loading...