पटना में ईडी की रेड; 11.64 करोड़ कैश बरामद, भवन निर्माण के इंजीनियर समेत 4 अधिकारियों के ठिकानों पर छापा

Big ED action in Bihar

Big ED action in Bihar

पटना: Big ED action in Bihar: बिहार भवन निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता तारिणी दास के पटना स्थित ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय ने छापेमारी की है. यह छापेमारी पटना के फुलवारी शरीफ के पूर्णेंदु नगर स्थित आवास पर तलाशी ली जा रही है. ईडी को 11.64 करोड़ रुपये मिलने की सूचना है. इसकी गिनती के लिए नोट गिनने वाली मशीन भी मंगाई गई.

पटना में ईडी का छापा: परिवर्तन निदेशालय ने भवन निर्माण विभाग के चीफ इंजीनियर तारिणी दास के कई ठिकानों पर छापेमारी की छापेमारी के दौरान चीफ इंजीनियर के घर से ग्यारह करोड़ से अधिक की राशि बरामद की गयी है.प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), पटना जोनल कार्यालय ने धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत पटना में 7 स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया.

आईएएस संजीव हंस से कनेक्शन: फुलवारी शरीफ के पूर्णेंदु नगर से लेकर कई ठिकानों पर लगातार छापे पड़ रहे हैं. सिर्फ उनके घर पर ही नहीं, बल्कि अभियंता के कई रिश्तेदारों के यहां भी तलाशी ली जा रही है. राजधानी पटना में सुबह-सुबह ईडी की छापेमारी से हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने आईएएस अधिकारी संजीव हंस से जुड़े मामले ये कार्रवाई की है.

नोट गिनने की मशीन भी मंगाई: बताया जा रहा है कि अभी तक की कार्रवाई में ईडी को करोड़ों रुपए मिले हैं. जिसकी गिनती के लिए जांच टीम ने नोट गिनने वाली मशीन भी मंगाई है. इस छापेमारी की खबर ने पटना में हड़कंप मचा दिया है. ये मामला टेंडर घोटाले से जुड़ा हुआ है, इसलिए इसमें और भी कई लोगों के शामिल होने की आशंका है.