किसानों के लिए केंद्र सरकार का बड़ा फैसला; DAP खाद पर कर दिया ये राहत भरा ऐलान, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दी

Union Cabinet Meeting Decisions DAP Fertilizer 50Kg Bag Price Update

Union Cabinet Meeting Decisions DAP Fertilizer 50Kg Bag Price

Union Cabinet Meeting: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में शुक्रवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई। इस अहम बैठक में विभिन्न कामों से जुड़े कई बड़े फैसले लिए गए। इसी कड़ी में एक बड़ा फैसला किसानों के लिए भी हुआ। केंद्रीय मंत्रिमंडल की इस बैठक में किसानों को DAP खाद पर राहत जारी रखने की मुहर लगाई गई।

50Kg DAP बैग 1350 रुपए में ही मिलेगा

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दी कि, किसानों को 50 किलो का DAP बैग 1350 रुपए में ही मिलता रहेगा। किसानों को DAP का 50 किलो बैग 1350 रुपए में देने के लिए इंटरनेशनल मार्केट में जो भी अतिरिक्त खर्चा आयेगा। वो सरकार वहन करेगी। इसके लिए सरकार ने 37,216.15 करोड़ रुपये की सब्सिडी को मंजूरी दी है।

अश्विनी वैष्णव ने कहा, कोरोना के बाद खाद की कीमत दुनियाभर में बहुत तेजी से बढ़ी है। लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने यह सुनिश्चित किया है कि किसानों पर बोझ न पड़े। एक बार फिर डीएपी की कीमत 1350 रुपये प्रति 50 किलोग्राम बैग बनी रहे, यह सुनिश्चित करने के लिए केंद्र सरकार ने 37,216.15 करोड़ रुपये की सब्सिडी को मंजूरी दी है। इससे किसानों पर भार नहीं आयेगा। सरकार का किसानों के लिए यह बहुत बड़ा फैसला है और खरीफ सीजन में इससे करोड़ों किसानों को लाभ मिलने वाला है।

इससे पहले भी साल 2025 की जनवरी में हुई पहली कैबिनेट बैठक में 50Kg DAP बैग 1350 रुपए में ही देने का फैसला लिया गया था। उस दौरान केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा था कि, DAP का 50 किलो जो बैग 1350 रुपए में भारत में मिल रहा है, यही बैग आसपास पड़ोस के देशों में लगभग 3 हजार रुपये से भी ज्यादा का मिल रहा है। मगर प्रधानमंत्री मोदी का मानना है कि, इंटरनेशनल मार्केट में कैसे भी उतार-चढ़ाव आयें। अपने किसानों को हमें सुरक्षित रखना है। उनके ऊपर बोझ नहीं पड़ने देना है।

अश्विनी वैष्णव ने कहा कि था, आज जिस तरह से इंटरनेशनल तनाव है उसका इंटरनेशनल मार्केट में बहुत बड़ा असर पड़ा है। सप्लाई चेन प्रभावित हुई है और उस हिसाब से यहां भी 3 हजार से ज्यादा का बैग मिलता। लेकिन प्रधानमंत्री ने किसानों को 1350 रुपए में ही डीएपी देने का निर्णय लिया है। इसकी ब्लैक मार्केटिंग पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। राज्य सरकारों से भी यह कह दिया गया है।