ज्ञान को प्रकट करने के लिए सदाचार की प्राप्ति की जरूरत : जगत गुरुदेव श्री वसंत विजयानंद गिरी जी महाराज

Jagat Gurudev Shri Vasant Vijayanand Giri Ji Maharaj
कर्नाटक सरकार में हेल्थ मिनिस्टर दिनेश गुंडूराव, विधायक कृष्णप्पा ने शीश नवाकर लिया जगत गुरुदेव का आशीर्वाद
बेंगलूरु। Jagat Gurudev Shri Vasant Vijayanand Giri Ji Maharaj: परमहंस परिव्राजकाचार्य अनन्त श्री विभूषित कृष्णगिरी पीठाधीश्वर जगद्गुरु 1008 परम पूज्यपाद श्री वसन्त विजयानन्द गिरी जी महाराज ने कहा कि ज्ञान को प्रकट करने के लिए सदाचार की प्राप्ति की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जैन धर्म एवं भारतीय सनातन संस्कृति, ज्योतिष वास्तु सदैव देश और दुनिया में सर्वश्रेष्ठ रही है और रहेगी। बुधवार को यहां हनुमंत नगर क्षेत्र में योगा अंजनैया स्वामी टेंपल के समीप मातृछाया में अपनी विशिष्ट जप साधना आराधना हेतु विराजित साधना के शिखर पुरुष सिद्ध साधक संत त्रिकालदर्शी जगत गुरुदेव के दर्शन वंदन एवं आशीर्वाद प्राप्त करने पहुंचे कर्नाटक सरकार में हेल्थ मिनिस्टर दिनेश गुंडूराव, विजय नगर क्षेत्र से कांग्रेस विधायक एम कृष्णप्पा सहित अनेक गणमान्य लोगों व गुरुभक्तों को संबोधित कर रहे थे। गुंडूराव एवं कृष्णप्पा ने शीश वंदन कर जगतगुरु से आशीर्वाद लिया। उनका मैसूर फेंटा पहनाकर, माल्यार्पण एवं शाल्यार्पण कर स्वागत सत्कार भी किया गया। पूज्य गुरुदेव ने मांगलिक आशीर्वाद देकर हेल्थ मिनिस्टर दिनेश गुंडूराव को उत्तरोत्तर प्रगति का आशीर्वाद प्रदान किया। साथ ही कहा कि बगैर राजयोग के कोई राज नहीं कर सकता। पूर्व कर्मों के अनुसार इस जन्म में व्यक्ति धर्म, राजनीति, समाज, उद्योग सहित विविध क्षेत्रों में सक्रिय रहकर अपना योगदान देता है, यही नहीं इस धरा पर जन्मे प्रत्येक व्यक्ति पर ग्रह नक्षत्र का भी सकारात्मक नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। उन्होंने बताया कि असंख्य अणुओं की तरंगें दुनिया में व्याप्त है, जो अपना प्रभाव दिखाती है। उन्होंने बताया कि किसी भी व्यक्ति की कुंडली में राहु के बलवान होने पर राजनीति में वह यश कीर्ति व नाम बनाता है। इस दौरान अपने प्रेरक वक्तव्य में जगत गुरुदेव श्री वसंत विजयानंद गिरी जी महाराज ने जीव दया और अहिंसा परमो धर्म के संदेश को विस्तारित करते हुए कहा कि स्वस्थ जीवन शैली के लिए सात्विकता को अपनाना होगा व जीवदया के तहत मांसाहार को त्यागना होगा। लोहित चंदूलाल गांधी ने बताया कि इस मौके पर कृष्णागिरी तीर्थ धाम के डॉ सागरमल जैन, अश्विन सेमलानी, कांग्रेस नेता किरण सीएम, गौतम वाणीगोता, बंसीलाल पितलिया, दीपक सेठिया, राजेंद्रसिंह कुंपावत, बजरंग दल के सुरेश कुमार, विक्रम सिंह राजपुरोहित, नितेश राठौड़, श्यामदास वैष्णव, चंपकलाल इसरानी, राजीव कुमार, अमित पुनीत गांधी, धीरज जैन सहित अनेक जन मौजूद रहे।