'भारत की शादी' में पीएम मोदी ने दिया आशीर्वाद, गदगद हुए नम्रता-सूर्या
- By Vinod --
- Tuesday, 25 Mar, 2025

PM Modi gave his blessings in 'Bharat Ki Shaadi'
PM Modi gave his blessings in 'Bharat Ki Shaadi'- नई दिल्ली। बिहार की बेटी नम्रता और आंध्र प्रदेश के बेटे सूर्या अपनी शादी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आशीर्वाद पाकर फूले नहीं समा रहे हैं। यह शादी केवल दो परिवारों के मिलन की नहीं, बल्कि भारत की विविधता और एकता का प्रतीक बन गई। जहां एक ओर यह शादी दो राज्यों और संस्कृतियों के मिलन का प्रतीक बनी, वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आशीर्वाद ने इस अवसर को और भी खास बना दिया।
नम्रता और सूर्या ने अपनी शादी को 'भारत की शादी' का नाम दिया। शादी की तैयारियों के बीच सूर्या और नम्रता ने फैसला किया कि इस महत्वपूर्ण दिन को और भी विशेष बनाने के लिए, उन्हें प्रधानमंत्री को भी इस शादी का हिस्सा बनाना चाहिए। सूर्या ने कहा कि उनकी मां प्रधानमंत्री मोदी की बहुत बड़ी फैन हैं। उन्होंने कहा, "मेरी जिंदगी की सफलता का कुछ श्रेय मोदी जी को जाता है। उनके संघर्षों और उनके द्वारा दी गई प्रेरणा ने मुझे बेहतर इंसान बनने के लिए प्रेरित किया।"
मोदी आर्काइव पर मंगलवार को जारी एक वीडियो पोस्ट में सूर्या ने कहा, "मैं आंध्र (प्रदेश) का हूं, लेकिन अब मुझे ऐसा लगता है कि मैं बिहार का भी हूं और हम दोनों बहुत ही भाग्यशाली हैं कि हम भारत से हैं। लोग अलग होते हुए भी एक जैसे होते हैं। यह आंध्र और बिहार की शादी नहीं, बल्कि 'भारत की शादी' है।"
जब सूर्या और नम्रता ने प्रधानमंत्री मोदी को शादी का निमंत्रण भेजा, तो उन्हें जवाब का इंतजार था। एक दिन, जब सूर्या ने नम्रता को फोन किया, तो उसने बताया कि प्रधानमंत्री कार्यालय से एक पत्र प्राप्त हुआ है। नम्रता ने तुरंत सूर्या से मिलने का निर्णय लिया और जब उन्होंने वह पत्र देखा, तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
पीएम मोदी ने अपने पत्र में लिखा, "सूर्या डेजा और नम्रता अपने जीवन के इस नए अध्याय की शुरुआत कर रहे हैं। इस शुभ अवसर पर मैं उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं और आशीर्वाद देता हूं। यह जोड़ी एक-दूसरे के प्रति प्रेम और स्नेह बढ़ाएं, और हर दिन एक-दूसरे का साथ दें।"
प्रधानमंत्री ने अपने पत्र में लिखा, "आप दोनों एक-दूसरे के सपनों और आकांक्षाओं को पूरा करने में एक-दूसरे की मदद करें। इस मिलनसार और मजबूत जोड़ी के रूप में आप दोनों एक आदर्श दंपत्ति बनें।"
यह पत्र उनके लिए शादी का सबसे खास तोहफा बन गया। प्रधानमंत्री मोदी के आशीर्वाद को लेकर सूर्या और नम्रता दोनों ने खुशी जताई और अपनी कृतज्ञता व्यक्त की। नम्रता, सूर्या और सूर्या की मां ने पीएम मोदी का धन्यवाद किया है।