विश्व जल दिवस पर लगाए पौधे, बीजेएस वीवीपुरम चैप्टर का कार्यक्रम

Plants Planted on World Water Day

Plants Planted on World Water Day

अर्थ प्रकाश नेटवर्क 

बेंगलूरु। Plants Planted on World Water Day: भारतीय जैन संगठन (बीजेएस) वीवी.पुरम चैप्टर ने अपने पहले कार्यक्रम "अंजुली - विश्व जल दिवस" का आयोजन श्रीनिर्मला विहार धाम में किया, जहां विश्व जल दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए गए। इस अवसर पर सभी सदस्यों ने मिलकर लगभग 50 पौधे रोपे।

इस कार्यक्रम में संगठन के बेंगलूरु रीजन के अध्यक्ष सुरेश कानूंगा, मेट्रिमोनियल स्टेट हेड पुष्पा लुंकड़, वैयावच्च स्टेट हेड मधु तातेड, वीवी. पुरम चैप्टर की अध्यक्ष सारीका लुंकड़, सचिव रेशमा बडोला, परियोजना संयोजक पुष्पा सोनिगरा, सह-संयोजक मीना सोनिगरा, उपाध्यक्ष मोनिका पालरेचा, संयुक्त सचिव स्नेहा संचेति, कोषाध्यक्ष वंदना कोचर, संयुक्त कोषाध्यक्ष ईशा वोरा, रिचा बम्बोली, रचना बेदमुथा, नीतू कटारिया संघवी, सविता फोलामुथा, कंचन जैन, सविता फोलामुथा आदि की उपस्थिति रही। मधु तातेड़ ने बताया कि इस आयोजन के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण और जल संवर्धन का संदेश दिया गया।