डग्गेमार बस सीज, 3 वाहन बिना फिटनेस संचालन में सीज, एम्बुलेन्स का किया चालान

Illegal bus seized

Illegal bus seized

Illegal bus seized: आज दिनांक 20.03.2025 को जिलाधिकारी फर्रूखाबाद श्री आशुतोष कुमार द्विवेदी के निर्देशन में एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत ने एआरएम रोडवेज राजेश सिंह के साथ चेकिंग अभियान चलाते हुये स्लीपर बसों को चेक किया गया तथा एक स्लीपर बस कोे कमियां पाये जाने पर रोडवेज बस अड्डे पर सीज किया गया। एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत द्वारा बस को सीज करते हुये रू0 60हजार जुर्माना लगाया गया।

            एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत द्वारा बिना टैक्स जमा किये संचालित 03 माल वाहनों को एआरटीओ कार्यालय में सीज कर दिया गया। इसके अतिरिक्त 02 माल वाहनों को बिना फिटनेेस वाहन चलाने के अभियोग में सीज कर दिया गया। एक ओवरलोड माल वाहन को एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत द्वारा सीज करते हुये रू0 27000/- का जुर्माना लगाया गया। एक एम्बुलेन्स को भी प्रपत्रों में कमी पाने पर चालान किया गया। इस प्रकार इन सभी वाहनों पर रू0 1.61 लाख जुर्माना आरोपित किया गया।