दिव्य दृष्टिपात से हो रहा शक्तिपात, श्रद्धालु हो रहे लाभान्वित

Shaktipat is Happening due to Divine Sight

Shaktipat is Happening due to Divine Sight

धर्म की सुरक्षा के लिए धर्म को मानने वाले लोग राज करें : जगद्गुरु वसंत विजयानंद गिरि जी महाराज 

लाल रक्षा सूत्र का वितरण होगा कल, हल्द्वानी में श्रीदेवी भागवत महापुराण 30 मार्च से 

बेंगलूरु। Shaktipat is Happening due to Divine Sight: परमहंस परिव्राजकाचार्य अनन्त श्री विभूषित कृष्णगिरी पीठाधीश्वर जगद्गुरु 1008 परम पूज्यपाद श्री वसन्त विजयानन्द गिरी जी महाराज के एक सिद्ध साधक के रूप में दिव्य दृष्टिपात से ही जो शक्तिपात हो रहा है, उसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु लाभान्वित हो रहे हैं। नौ दिवसीय जप साधना आराधना हवन महायज्ञ महा महोत्सव के हनुमंत नगर क्षेत्र में योगा अंजनैया स्वामी टेंपल के समीप स्थित मातृछाया में विभिन्न रोगों दुख कष्टों से पीड़ित लोगों के वर्तमान, भूत एवं भविष्य की व्याख्या कर अपनी दिव्य दृष्टिपात से शक्तिपात रुपी आशीर्वाद देने का क्रम जारी है।

Shaktipat is Happening due to Divine Sight

साधना के शिखर पुरुष जगद्गुरुदेव की निश्रा में प्रतिदिन सुबह जप, पूजा, साधना आराधना के साथ शाम के सत्र में समृद्धि कारक श्री भैरव पद्मावती हवन महायज्ञ में आहुतियां दी जा रही है। इस दौरान अपने प्रेरणास्पद आशीर्वचनों में जगद्गुरुदेव ने कहा कि व्यक्ति को हर क्षेत्र में अपनी जीत पहले ही सुनिश्चित हो ऐसा काम करना चाहिए। प्रथम दृष्टया अपने रक्त से जुड़े संयुक्त पारिवारिक रिश्तों को परस्पर प्रेम भाव एवं क्षमता से जोड़ते हुए मजबूत अर्थात सुदृढ़ रखना चाहिए तभी गुरु एवं परमात्मा भी आपके साथ रहेंगे। एक गुरु की सीख में यह सदैव शामिल रहता है। उन्होंने कहा कि संसार के नियम में सक्सेस एवं फैलियर दोनों हैं जो कि एक सिक्के के दो पहलू कहे जा सकते हैं। मगर यूनिवर्स की फ्रीक्वेंसी अपने पक्ष में रखने के लिए सदा सर्वदा सर्वत्र अपनों से सच्चा अपनापन रखना आवश्यक है तभी इस ब्रह्मांड के डिवाइन फोर्सज हमारे खिलाफ प्लेनेट को भी शांत कर देंगे, उनका रियल सपोर्ट अत्यंत आवश्यक है।

जगद्गुरुदेव के दर्शन वंदन पूजन एवं आशीर्वाद हेतु अनेक मंदिरों के अर्चक, राजनीति व प्रशासन से जुड़े लोग एवं श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में कतारबद्ध उपस्थिति जारी रही। इस दौरान उन्होंने ब्राह्मण पंडितों से परमात्मा की अर्चना में शुद्धता, पवित्रता के साथ यजमानों को सही मार्गदर्शन की सीख दी। साथ ही जनता व जन नेताओं के लिए कहा कि वोट पॉलिटिक्स की बजाय राज सत्ता में धर्म पथ पर सन्मार्ग के साथ बढ़ने बढ़ाने वाले लोगों को आना चाहिए तभी धर्म को सुरक्षा मिलेगी। परम गुरु भक्त चंदूलाल गांधी ने बताया कि तमिलनाडु के कृष्णगिरी शक्तिपीठ तीर्थ धाम में प्रतिवर्ष करीब एक करोड़ लोगों को राशन सामग्री तथा हर साल अलग अलग राज्यों में हजारों बच्चों के लिए मेडिक्लेम पॉलिसी कराकर धार्मिक सामाजिक क्षेत्र में व्यापक स्तर पर रचनात्मक योगदान देने वाले जगद्गुरु का बेंगलुरु का कार्यक्रम 22 मार्च को विराम लेगा। गांधी ने बताया कि कार्यक्रम का सीधा प्रसारण थॉट योगा यूट्यूब चैनल पर लाइव प्रसारित किया जा रहा है। अमित गांधी ने बताया कि इस दौरान अनेक राजनेता, प्रशासनिक अधिकारियों सहित गुरुभक्तों की उपस्थिति रही।

Shaktipat is Happening due to Divine Sight

शुक्रवार को मिलेगा सिद्ध अभिमंत्रित लाल रक्षा सूत्र..

जगद्गुरुदेव के अतिदिव्य साधना आराधना एवं बीज मंत्रों से अभिमंत्रित लाल धागे का रक्षा सूत्र शुक्रवार को यहां मातृछाया में हवन यज्ञ में मंत्रों की तरंगों से सिद्ध करके आगंतुक श्रद्धालुओं को प्रदान किया जाएगा। यह लाल रक्षा सूत्र धारण करने वाले सच्चे गुरु भक्त के लिए एक कवच के रूप में काम करेगा, साथ ही शत्रुओं एवं विपरीत परिस्थितियों से रक्षा करते हुए आगे बढ़ाने में मदद करेगा। लोहित सी गांधी ने बताया कि शुक्रवार की शाम को पूज्य जगद्गुरु देव की निश्रा में हवन यज्ञ की पूर्णाहुति के बाद उपस्थित गुरु भक्तों को यह निशुल्क प्रदान किया जाएगा।

हल्द्वानी में श्रीदेवी भागवत 30 से, सीएम धामी को दिया निमंत्रण 

Shaktipat is Happening due to Divine Sight

जगद्गुरु कृष्णगिरी पीठाधीश्वर की पावन निश्रा में उत्तराखंड राज्य के हल्द्वानी में श्री देवी भागवत महापुराण कथा का आयोजन 30 मार्च से 12 अप्रैल तक होगा। नैनीताल रोड स्थित एमबीपीजी इंटर कॉलेज ग्राउंड में होने वाले कार्यक्रम का निमंत्रण सीएम पुष्कर सिंह धामी को दिया गया है। कृष्णागिरी शक्तिपीठ तीर्थ धाम के हेमंत पांडे, प्रमोद पांडे, महेश खुल्बे व विजय चौहान ने सीएम को आयोजन की जानकारी देकर आमंत्रित किया। पांडे ने बताया कि इस दौरान प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से श्रीदेवी भागवत तथा शाम 6 बजे से सर्वसिद्धि प्रदायक सर्व देवी देवता महायज्ञ होगा। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण आस्था चैनल व थॉट योगा पर लाइव प्रसारित होगा।