देवी–देवताओं की कृपा गुरु कृपा से ही संभव : जगद्गुरुदेव वसंत विजयानंदगिरिजी महाराज

Jagadgurudev Vasant Vijayanandgiriji Maharaj
"जिसने सत्संग हवन नहीं देखा उसने दुनिया ही नहीं देखी"
दिव्यता एवं मंगल प्रदान करने वाले आशीर्वचनीय महायज्ञ में श्रद्धालुओं के मिट रहे रोग कष्ट
बेंगलूरु। Jagadgurudev Vasant Vijayanandgiriji Maharaj: किसी भी व्यक्ति के लिए संसार के ज्ञान के लेक्चरर हम ही हैं। देवता या उनकी कृपा मनुष्य को तभी मिलती है जब गुरु मिले अर्थात् उनकी कृपा मिले इसके लिए गुरुभक्ति, सेवा, समर्पण निश्चित ही आवश्यक है। यह कहा परमहंस परिव्राजकाचार्य अनन्त श्री विभूषित कृष्णगिरी पीठाधीश्वर जगद्गुरु 1008 परम पूज्यपाद श्री वसन्त विजयानन्द गिरी जी महाराज ने। स्थानीय हनुमंत नगर स्थित मातृछाया में नौ दिवसीय श्री भैरव पद्मावती आराधना साधना हवन यज्ञ महा महोत्सव में पूज्यपाद जगद्गुरुदेवश्रीजी ने कहा कि किसी भी मौसम में दिन हो या रात इस धरा पर रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति पर ग्रह नक्षत्र का प्रभाव काम करता है अर्थात जब किसी का खराब समय आता है तो निश्चित ही उनसे गलत चीज होगी, लेकिन अच्छा समय जब आएगा तो गुरु दर्शन, वंदन का शुभ समय रुपी अवसर और कृपा प्रसाद भी मिल जाता है। पूज्यश्री जगद्गुरुदेव ने कहा कि इस ब्रह्मांड में अनंत कोटि देवी देवताओं की व्यापक शक्तियां व्याप्त है। कृष्णगिरी पीठाधीश्वर ने कहा कि श्रद्धा भाव से उनके पास आने वाला योजना बनाकर आएगा तो उसे परमात्मा की कृपा से आशीर्वाद भी भरपूर मिलेगा। जगद्गुरुदेव अपने बुलंद और बेबाक अंदाज में यह भी बोले कि जिसने सत्संग हवन महायज्ञ को नहीं देखा उसने दुनिया ही नहीं देखी। उन्होंने इस दौरान कहा कि आज घर-घर में विभिन्न रूपों में रोग, दुख, दरिद्रता ने वास कर लिया है इसके निवारण के लिए गुरु कृपा से नियमित योग प्राणायाम, सच्ची भक्ति तथा व्यक्ति की मेहनत भी आवश्यक है। परम गुरु भक्त पुनीत गांधी ने बताया कि करोड़ों लोगों के तन, मन में बसे एवं आस्था के केंद्र बिंदु पूज्यपाद अनंत विभूषित जगद्गुरु देव द्वारा दीक्षित लाखों लोगों का जीवन उनकी कृपा से ही परिवर्तित हुआ है। मातृछाया में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने जगद्गुरु देव का आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण यूट्यूब चैनल थॉट योगा से लाइव प्रसारित किया जा रहा है।
दर्शन वंदन करने पहुंचे अनेक सेलिब्रिटी, सेवा में रहे अनेक गुरुभक्त..
अपनी दिव्य सिद्ध साधना के बल पर तथा विभिन्न धर्मावलंबियों को अपने आशीर्वचनों से प्रगति पथ पर आगे बढ़ाने वाले जगद्गुरुदेव पूज्यपाद श्री वसंत विजयानंद गिरि जी महाराज के चमत्कारिक दर्शन, वंदन कर मंगलमय जीवन की शुभेच्छा चाहने वालों में विविध क्षेत्रों में सेलिब्रिटीज का सोमवार को भी तांता लगा रहा। अमित चंदूलाल गांधी ने बताया कि बेंगलूरु के एसीपी शमीद बासा, ज्वेलर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष विद्यासागर, कृष्णगिरी शक्तिपीठ धाम से जुड़े गुरुभक्त अश्विन सेमलानी, कन्नड़ फिल्म स्टार सोमनाथ, फ्लावर डेकोरेटर वेंकटेश, रमेश मुथा, दीपक सेठिया, गौतम वाणीगोता, चेतन सोमपुरा, विनोद चौहान, सज्जन कोठारी, भीम सिंह राजपुरोहित, मदन मालवीय, श्यामदास वैष्णव, महेंद्र धारीवाल, बंसीलाल पितलिया, शांतिलाल भंडारी, विवेक गोयल, नेमीचंद मुथा, सज्जनराज बाफ़ना, कृष्णा गोयल आदि ने अतिथि सत्कार व विभिन्न व्यवस्थाओं में सेवा सहयोग का लाभ लिया।
जगद्गुरुदेव की दिव्य दृष्टि मिटा रही भक्तों के रोग कष्ट...
लोहित गांधी ने बताया कि साधना की शिखर पुरुष, मंत्र शिरोमणि जगद्गुरुदेव वसंत विजयानंद गिरि जी महाराज के पावन सानिध्य में वर्ष पर्यंत पूर्णतया शास्त्रोक्त, वेदोक्त पद्धति से विभिन्न देवी देवताओं के वंदनीय आह्वान के साथ अति दिव्य हवन महायज्ञ में आहुतियां दी जाती है। इसमें सुखे मेवे, चंदन व आम की लकड़ियां, विभिन्न प्रकार के द्रव्य तथा दुर्लभ औषधीयों सहित स्वर्ण, चांदी, रत्न आदि की अनेक बीज मंत्रों के उच्चारण के साथ आहुतियां दी जाती है। उन्होंने बताया कि काशी के विद्वान पंडितों के माध्यम से विधिवत दी जाने वाली आहूतियों के दौरान यहां मौजूद रहने वाले श्रद्धालुओं के वर्षों पुराने किसी प्रकार के शारीरिक दर्द, रोग कष्टों का निवारण पूज्य जगद्गुरुदेवश्री अपनी दिव्य दृष्टि के साथ आशीर्वाद प्रदान कर ठीक स्वस्थ कर रहे हैं। अब तक ऐसे आरोग्य प्राप्त करने वाले रोगियों की संख्या हजारों में हो चुकी है, जिनसे जगद्गुरुदेव प्रेरणा देकर गौ सेवा हेतु दान धर्म आदि भी प्रमुखता से करवाते हैं।