महाराष्ट्र सरकार में हलचल बढ़ी; CM फडणवीस ने अजित पवार गुट के मंत्री मुंडे का लिया इस्तीफा, इस हत्याकांड से जुड़ा है पूरा मामला

Maharashtra Minister Dhananjay Munde Resigns CM Devendra Fadnavis
Maharashtra Minister Resigns: महाराष्ट्र में सीएम देवेंद्र फडणवीस ने NCP अजित पवार गुट के विधायक और मंत्री धनंजय मुंडे (Dhananjay Munde) का इस्तीफा लिया है। जिसके चलते महाराष्ट्र सरकार में हलचल बढ़ गई है। बताया जा रहा है कि, सरपंच हत्याकांड से जुड़े एक मामले में धनंजय मुंडे के करीबी सहयोगी की संलिप्तता होने के चलते सीएम फडणवीस ने मुंडे से इस्तीफा देने के लिए कह दिया था।
सीएम देवेंद्र फडणवीस ने इसके लिए NCP प्रमुख अजित पवार और पार्टी के नेता प्रफुल्ल पटेल से भी बातचीत की थी। धनंजय मुंडे महाराष्ट्र सरकार में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री थे। वहीं धनंजय मुंडे सीएम देवेंद्र फडणवीस के करीबी भी माने जाते रहे हैं।
मुंडे के इस्तीफे को लेकर सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "महाराष्ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे ने आज अपना इस्तीफा दे दिया है। मैंने इस्तीफा स्वीकार कर लिया है और आगे की कार्रवाई के लिए इसे राज्यपाल को भेज दिया है। हत्याकांड में करीबी का नाम आने के बाद मुंडे पर इस्तीफे का लगातार दबाव बना हुआ था।
हत्याकांड का आरोपी हुआ गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक, 9 दिसंबर को महाराष्ट्र के बीड में सरपंच संतोष देशमुख की हत्या की गई थी। इसके बाद इस मामले के लिए गठित स्पेशल टीम ने जांच-पड़ताल की। जिसमें मुंडे के करीबी वाल्मीक कराड को हत्या का मास्टरमाइंड माना गया। टीम ने छानबीन के बाद आरोपी वाल्मीक कराड की गिरफ्तारी भी कर ली है।
बताया जाता है कि, सरपंच संतोष देशमुख की हत्या लाठी-डंडों से पीटकर की गई थी। इसके बाद सरपंच के कपड़े उतारे गए और पेशाब भी की गई। सरपंच की हत्या के वीडियो भी बनाए गए। सरपंच हत्याकांड का मामला पूरे महाराष्ट्र में चर्चा बना और काफी गरमाया हुआ था। राजनीतिक तौर पर भी इस मामले को लेकर दबाव देखा जा रहा था।
यह भी पढ़ें