मानव तस्‍करी रैकेट का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, भारत के रास्ते श्रीलंका के लोगों को भेजता था कनाडा

Sri Lanka Human Trafficking Case

Sri Lanka Human Trafficking Case

चेन्नई : Sri Lanka Human Trafficking Case: एनआईए ने कनाडा में रोजगार का झूठा वादा करके तमिलनाडु और कर्नाटक के रास्ते श्रीलंकाई नागरिकों को भारत में अवैध तरीके से दाखिल कराने के मामले में संलिप्त एक प्रमुख आरोपी को शुक्रवार को गिरफ्तार किया.

जारी बयान के अनुसार मोहम्मद इब्राहिम को एनआईए ने तमिलनाडु पुलिस के साथ मिलकर चेन्नई से गिरफ्तार किया. इब्राहिम के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी था. एनआईए ने बताया कि 13 जुलाई, 2021 को उसने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की थी और इब्राहिम प्रकरण में गिरफ्तार होने वाला नौवां आरोपी है. बताया जाता है कि इब्राहिम के अलावा एक अन्य भगोड़े आरोपी इमरान हज्यार समेत कुल दस आरोपियों के विरुद्ध अभी तक संघीय एजेंसी ने आरोप पत्र दायर किया है.

एनआईए की जांच में खुलासा हुआ कि इब्राहिम ने तुत्तुक्कुडी के समुद्र तटीय क्षेत्र मंडपम से श्रीलंकाई नागरिकों के दो ग्रुप की तस्करी में अहम भूमिका निभाई थी. बयान के अनुसार उसने पीड़ितों को वाहनों और रेलगाड़ियों के जरिए से कर्नाटक के विभिन्न स्थानों पर पहुंचाया था.

एनआईए ने बताया कि मानव तस्करी गिरोह की कार्यप्रणाली पीड़ितों को समुद्र के बीच से लाने और उन्हें समूहों में छोटी नौकाओं व भूमि मार्ग से प्रतिबंधित क्षेत्रों तक पहुंचाने की थी. एनआईए के बयान के अनुसार यह मामला मूल रूप से कर्नाटक पुलिस द्वारा विश्वसनीय सूचना के आधार पर मंगलुरु स्थित कई गेस्ट हाउस पर छापेमारी के बाद दर्ज किया गया था. इस दौरान इन गेस्ट हाउस में बिना वैध दस्तावेजों के श्रीलंकाई नागरिक रह रहे थे. एजेंसी ने बताया कि अन्य आरोपियों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है.