BREAKING
सोशल मीडिया पर IIT Baba बुरे फंसे; चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान से भारत के हारने की भविष्यवाणी की थी, अब लोग ये हाल कर रहे बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार का महाकुंभ में संगम स्नान; पूजा-अर्चना करते दिखे, CM योगी आदित्यनाथ की तारीफ जमकर की, VIDEO PM मोदी बोले- कोई पैसे मांगे तो सीधे मुझे चिट्ठी लिखना; लोगों से कहा- बाकी सब मैं देख लूंगा, अब ऐसे लोगों की आएगी आफत VIDEO सोनीपत में फैक्ट्री में लगी भीषण आग; यहां प्लास्टिक ड्रम बनते, तेज लपटों के बीच धुएं का गुबार दूर तक फैला, कर्मचारी जान बचाकर भागे निरंकारी मिशन के ‘प्रोजेक्ट अमृत’ के तृतीय चरण के अंतर्गत चंडीगढ़ जोन की दो ब्रांचों; मोहाली फेस 6 और टी डी आई सिटी ने संयुक्त रूप से चलाया सफाई अभियान “स्वच्छ जल, स्वच्छ मन”

बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार का महाकुंभ में संगम स्नान; पूजा-अर्चना करते दिखे, CM योगी आदित्यनाथ की तारीफ जमकर की, VIDEO

Bollywood Actor Akshay Kumar Snan at MahaKumbh Sangam Prayagraj Video

Bollywood Actor Akshay Kumar Snan at MahaKumbh Sangam Prayagraj

Akshay Kumar MahaKumbh Snan: प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ 2025 अब समाप्त होने की ओर है। 26 फरवरी महाशिवरात्री को महाकुंभ का आखिरी दिन और अंतिम पवित्र स्नान होगा। ऐसे में महाकुंभ के बचे हुए दिनों में देशभर से लोग लगातार प्रयागराज पहुंच रहे हैं। इस बीच देश की कई नामी दिग्गज हास्तियों का भी महाकुंभ में पहुंचाना जारी है। इससे पहले कई वीआईपी हस्तियां महाकुंभ में पवित्र डुबकी लगा चुकी हैं। फिलहाल इसी कड़ी में आज बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने भी महाकुंभ पहुंच संगम स्नान किया है।

पूजा-अर्चना करते दिखे अक्षय कुमार

अक्षय कुमार ने जहां त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई तो वहीं साथ ही वह पूजा-अर्चना करते हुए भी दिखे। संगम के स्नान के दौरान का अक्षय कुमार का वीडियो सामने आया है। स्नान के दौरान अक्षय के आसपास पुलिस और मेले के अधिकारियों के साथ काफी पब्लिक भी मौजूद रही। अक्षय कुमार को देख वहां लोग काफी उत्सुक भी दिख रहे हैं। वहीं अक्षय कुमार ने महाकुंभ के शानदार इंतजाम के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की है और इसके लिए उन्हें धन्यवाद किया।

अक्षय कुमार बोले- महाकुंभ आकर बहुत अच्छा लगा

संगम स्नान के बाद जब अक्षय कुमार मीडिया से मिले और उनसे पूछा गया कि, यहां आकर उनका कैसा अनुभव रहा। इस पर अक्षय कुमार ने कहा कि, महाकुंभ आकर बहुत ही अच्छा लगा। यहां पर बहुत ही अच्छी व्यवस्था है, मैं इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं। इस कुंभ में सभी बड़े-बड़े लोग आ रहे हैं चाहें वह अंबानी हों, अदानी हों या अन्य कई और बड़ी हस्तियां। इसके पीछे कारण है महाकुंभ में किया गया बहुत ही अच्छा इंतजाम. अक्षय कुमार ने कहा कि, मैं महाकुंभ के सारे कर्मचारियों और पुलिस का भी धन्यवाद करता हूं।

बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने किया संगम स्नान

अभी हाल ही में अक्षय कुमार से पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने भी संगम स्नान किया था। तमन्ना भाटिया अपने पूरे परिवार के साथ प्रयागराज महाकुंभ पहुंची थीं। तमन्ना भाटिया ने कहा था कि, "यह जीवन में एक बार मिलने वाला अवसर है। मुझे बहुत अच्छा लगा। यह सभी की भक्ति और आस्था की वजह से है कि हम एक साथ इतना बड़ा काम कर पा रहे हैं। यह एक आशीर्वाद है।"

बता दें कि, बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री के कई एक्टर-एक्ट्रेस महाकुंभ में संगम स्नान कर चुके हैं। हाल ही में राजकुमार राव अपनी पत्नी संग महाकुंभ आए थे। वहीं विक्की कौशल ने भी हाल ही में संगम स्नान किया। इसके अलावा KGF एक्ट्रेस ने भी संगम में डुबकी लगाई थी।

यह भी पढ़ें

महाकुंभ पर 1500 करोड़ खर्च कर 3 लाख करोड़ की कमाई; जरा CM योगी को यहां सुन लीजिए