Google Pay चलाने वालों को बड़ा झटका; अब ऐसे पेमेंट करने पर देना होगा ये चार्ज, यहां जान लीजिए कितनी कटेगी आपकी जेब

Google Pay now charges convenience fees on bill payment mode

Google Pay now charges convenience fees on bill payment mode

Google Pay Payment Charge: आप Google Pay का इस्तेमाल तो करते ही होंगे। यहां मोबाइल रिचार्ज से लेकर तमाम तरह के बिल पेमेंट भी करते होंगे। लेकिन आपके लिए अब एक बड़े झटके की खबर है. दरअसल, रिचार्ज पर एक्स्ट्रा चार्ज के साथ-साथ अब Google Pay ने बिल पेमेंट पर भी चार्ज लेने का फैसला किया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, Google Pay अपने प्लेटफार्म पर सुविधा शुल्क के रूप में बिल पेमेंट पर चार्ज वसूलेगा। Google Pay पर बिल पेमेंट करने पर आपको जीएसटी के साथ 0.5% से 1% चार्ज देना पड़ सकता है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, Google Pay ने अब क्रेडिट और डेबिट कार्ड से किए गए बिल पेमेंट पर सुविधा शुल्क (Convenience Fee) लगाना शुरू कर दिया है। पहले यह सेवा यूजर्स मुफ्त में इस्तेमाल कर रहे थे। वहीं PhonePe और Paytm पहले से ही इस तरह की सेवाओं पर चार्ज लगाते हैं। अब बिजली, गैस, पानी आदि-इत्यादी के बिल पर आपको यहां भी अपनी जेब कटवानी होगी।

Google Pay के अनुसार, सुविधा शुल्क कई कारकों पर निर्भर करेगा, जैसे: बिल की राशि, पेमेंट मोड (क्रेडिट/डेबिट कार्ड), अन्य लेन-देन की शर्तें। यह शुल्क हर ट्रांजैक्शन पर लागू होगा, चाहे आप कोई भी बिल भर रहे हों। जब आप Google Pay से बिल भुगतान करेंगे, तो सुविधा शुल्क (Google Pay convenience fee) आपके कुल बिल अमाउंट में जोड़ दिया जाएगा।

मसलन, Google Pay अब अपने प्लेटफार्म पर अब डेबिट या क्रेडिट कार्ड मोड से बिल पेमेंट करने पर चार्ज लेने वाला है। यह चार्ज Rupay कार्ड से किए गए भुगतान पर भी लागू होगा। वहीं कुछ खास बिल कैटेगरी में कार्ड पेमेंट की अनुमति भी नहीं होगी।

यह भी पढ़ें...

महीने में 111 देकर लें 15 हजार तक का लोन; Google Pay लाया है बढ़िया ऑफर, जेब में कैश भी जल्दी आ जाएगा