BJP ने दिल्ली के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किए; विधायक दल की बैठक में CM चेहरा फाइनल करेंगे, हरियाणा के दिग्गज नेता को जिम्मेदारी

Delhi BJP Observers

BJP Appointed Observers For Delhi CM Face Live News

Delhi BJP Observers: दिल्ली में आज बीजेपी विधायक दल की बैठक होने जा रही है। इस बैठक में विधायक दल के नेता का चुनाव होगा। यानि दिल्ली का सीएम कौन बनने जा रहा है। यह तस्वीर साफ हो जाएगी। वहीं भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने पार्टी विधायक दल के नेता के चयन के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं। जिनकी अध्यक्षता में पार्टी विधायक दल की बैठक होगी।

बीजेपी ने सांसद रविशंकर प्रसाद और पार्टी के राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश धनखड़ को केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. ये दोनों नेता बैठक में विधायक दल के नेता का नाम रखेंगे और उस पर विधायकों की सर्वसम्मति लेंगे। इसके बाद दिल्ली के नए सीएम के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा। बस कुछ ही देर में दिल्ली के नए सीएम को लेकर स्थिति साफ होने वाली है। तब तक अटकलों का बाजार भी गर्म है।

कौन होगा दिल्ली का नया सीएम? सस्पेंस से आज उठ जाएगा पर्दा, ये 2 नाम फ्रंट रनर, BJP विधायक दल की बैठक में अंतिम निर्णय

कल शपथ ग्रहण समारोह

दिल्ली के मुख्यमंत्री और नए मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह कल 20 फरवरी को रामलीला मैदान में होगा। समारोह सुबह 11 बजे शुरू होगा। उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना दोपहर 12.35 बजे मनोनीत मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल को शपथ दिलाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री और NDA के मुख्यमंत्री-उपमुख्यमंत्री इस समारोह में पहुंचेंगे। शपथ ग्रहण समारोह को लेकर दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

Delhi BJP Observers