'हम 'बेरोजगार नेता' हो गए...'; दिल्ली के पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज का दुख, चुनाव हार जाने से Youtube पर चैनल शुरू किया, देखिए

Delhi Saurabh Bhardwaj starts YouTube Channel name as Berozgar Neta

Saurabh Bharadwaj YouTube Channel: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में आम आदमी पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा। पार्टी अपनी सत्ता नहीं बचा पाई। साथ ही पूर्व सीएम समेत AAP के कई दिग्गज पूर्व मंत्री तक चित हो गए। इन्हीं में से एक हैं पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज। जो कि ग्रेटर कैलाश से चुनाव मैदान में थे और परिणाम में हार नसीब हुई। वहीं अब खबर यह है कि, पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज को हार का गहरा दुख हुआ है। वह चुनाव हार जाने पर खुद को 'बेरोजगार' बता रहे हैं।

यही नहीं इसी बेरोजगारी में पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज ने Youtube पर अपना खुद का एक चैनल शुरू कर लिया है। जिसका नाम भी उन्होंने 'बेरोजगार नेता' रखा है। इस चैनल पर सौरभ भारद्वाज अपना पहला वीडियो आज अपलोड कर चुके हैं। बीते कल ही सौरभ भारद्वाज ने जानकारी देते हुए कहा था कि, नए सफर पर बेरोजगार नेता के रूप में मैं एक नए प्लेटफॉर्म पर आपके बीच आ रहा हूँ!  अब आप YouTube पर भी मेरे साथ जुड़ सकते हैं, जहाँ हम हर रोज़ एक नए विषय पर चर्चा करेंगे। साथ ही,आप अपने सुझाव भी साझा कर सकते हैं।  

जब बीजेपी ने दिल्ली में 5 साल में 3 CM बनाए; तब पहली बार बनी थी सरकार, पार्टी ने इतनी सीटें जीतीं, जानें कौन रहा आखिरी मुख्यमंत्री

चुनाव में हार के बाद ज़िंदगी पलट गई

पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि, दिल्ली का जो चुनाव रिजल्ट आया। उससे पूरी दिल्ली बदल गई। खासकर हमारे जैसे लोगों की ज़िंदगी तो 180 डिग्री पलट गई है। आज कहा जा सकता है कि, हम वो नेता हैं जो बेरोजगार हो गए हैं। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि, हारने के बाद मुझसे कई सारे सवाल पूछे जा रहे हैं। एक चुनाव हारने के बाद एक नेता की ज़िंदगी में क्या-क्या बदलता है और कैसे बदलता है। इस सबके बारे में मैं जवाब दूंगा और बात करूंगा।

दिल्ली के नए CM का ऐलान कब; BJP सांसद ने ही बता दी तारीख, ये 4 चेहरे मुख्यमंत्री की रेस में, यह 1 चेहरा प्रमुख दावेदार, देखिए

'बेरोजगार नेता' चैनल पर 50 हजार से ज्यादा सब्सक्राइबर हुए

सौरभ भारद्वाज ने Berozgar Neta के नाम से जो Youtube चैनल खोला है। उसके अब तक 50 हजार से ज्यादा सब्सक्राइबर हो चुके हैं। बता दें कि, सौरभ भारद्वाज दिल्ली के चर्चित नेताओं में से एक हैं। हालांकि, कुछ लोग कह रहे हैं कि, स्वयं को सौरभ भारद्वाज स्वयं को बेरोज़गार मान रहे हैं। उन्हें खुद को बेरोजगार नहीं मानना चाहिए। क्योंकि राजनीति रोज़गार नहीं सेवा का माध्यम है। सत्ता में रहना रोज़गार और विपक्ष में रहना बेरोज़गार होना नहीं है।

वहीं कुछ लोगों ने कहा कि, सौरभ भारद्वाज का यह स्वीकार करना ईमानदारी है कि उनके पास आय का अब कोई और साधन नहीं है और अब वे यूट्यूब से पैसा कमाएँगे। बता दें कि, सौरभ भारद्वाज ने जो पहली वीडियो अपलोड की है, उसमें वह बता रहे हैं कि  चुनाव हारने के बाद क्या क्या होता है? गौरतलब है कि, सौरभ भारद्वाज दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रह चुके हैं। उन्होंने केजरीवाल और आतिशी दोनों के सीएम रहते उनके कार्यकाल में मंत्री पद पर काम किया।

दिल्ली में आम आदमी पार्टी को मिलीं 22 सीटें

2013 से दिल्ली की सत्ता में काबिज रहने वाली आम आदमी पार्टी को इस बार दिल्ली की जनता ने बड़ा झटका दे दिया। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में आम आदमी पार्टी की सीटें काफी ज्यादा गिर गईं। इस बार आम आदमी पार्टी केवल 22 सीटें ही जीतने में कामयाब हो सकी। वहीं बीजेपी ने 48 सीटों पर जीत दर्ज की है। जबकि पिछले चुनाव 2020 में बीजेपी मात्र 8 सीटें ही जीतने में कामयाब हो पाई थी और वहीं आम आदमी पार्टी ने 62 सीटें जीतकर सरकार बनाई थी। इस बार आप 62 से 22 पर आ गई और बीजेपी 8 से 48 पर चली गई।