BREAKING

जहां मिलेंगे बाबू-सोना, तोड़ देंगे कोना-कोना'; वैलेंटाइन डे से पहले लग गए पोस्टर, प्रेमी जोड़ों को चेतावनी, लिखा- अश्लीलता नहीं फैलाने देंगे

Valentine Day 2025

Poster against Valentine Day 2025 In Patna Bihar

Valentine Day 2025: इन दिनों प्यार का इजहार करने वाले युवक-युवतियों (Couple) के लिए नानाप्रकार के डे चल रहे हैं। जहां इसी कड़ी में कल 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाएगा। लेकिन इससे पहले वैलेंटाइन डे के विरोध में कई 'हिन्दू संगठन' (Hindu Groups) सक्रिय हो गए हैं। पोस्टर लगातार पहले ही प्रेमी जोड़ों को चेतावनी जारी की जा रही है। उन्हें कहा जा रहा है कि, अगर वह वैलेंटाइन डे (Valentine Day) मनाते दिखते हैं तो फिर उनकी खैर नहीं होगी।

'जहां मिलेंगे बाबू-सोना, तोड़ देंगे कोना-कोना'

बिहार की राजधानी पटना की सड़कों पर इसी तरह के कुछ पोस्टर लगे देखे गए हैं। 'हिंदू शिवभवानी सेना संगठन' के सदस्यों गए पोस्टरों में वैलेंटाइन डे मनाने वाले प्रेमी जोड़ों के लिए लिखा गया है- 'जहां मिलेंगे बाबू-सोना, तोड़ देंगे कोना-कोना'। वैलेंटाइन डे के विरोध में संगठन की इस चेतावनी (Patna Valentine Day Poster) को देखकर हर कोई हैरान है और इस बारे में अब हर तरफ चर्चा हो रही है। 'हिंदू शिवभवानी सेना संगठन' के की तरफ से लगाए गए पोस्टर सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हैं।

पुलवामा के वीर शहीदों को सम्मान दें

'हिंदू शिवभवानी सेना संगठन' के द्वारा लगाए गए पोस्टरों (Patna Valentine Day Poster) में वैलेंटाइन डे मनाने वालों को एक बड़ा मैसेज भी दिया गया है। लिखा गया है- वैलेंटाइन डे भारतीय संस्कृति के अनरूप नहीं है। इस दिन पुलवामा के वीर शहीदों को सम्मान दें। वहीं आगे चेतावनी देते हुए लिखा गया- 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के नाम पर अश्लीलता, नंगापन फैलाने वालों के खिलाफ हिंदू शिवभवानी सेना संगठन के कार्यकर्ता लठ बजाकर सीधा करेंगे।

7 फरवरी से शुरू होता है वैलेंटाइन वीक

अपने-अपने प्यार का इजहार करने वाले लोगों के लिए हर साल 7 फरवरी से वैलेंटाइन वीक की शुरुवात होती है। वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) के दौरान लोग अपने-अपने प्यार का इजहार करते हैं। वहीं इस दौरान प्रेमी जोड़े (Loving Couple) एक दूसरे से मिलते हैं और खास पल बिताते हैं।

Poster against Valentine Day 2025 In Patna Bihar Boyfriend Girlfriend