अरबपति मुकेश अंबानी पहुंचे महाकुंभ; अनंत और आकाश दोनों बेटे भी साथ में आए, उद्योगपति गौतम अडानी भी परिवार समेत आ चुके
![Indian Billionaire Mukesh Ambani reached Mahakumbh along with Family](https://www.arthparkash.com/uploads/Indian-Billionaire-Mukesh-A.jpg)
Indian Billionaire Mukesh Ambani reached Mahakumbh along with Family
Mukesh Ambani at Mahakumbh: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी अपने परिवार के साथ प्रयागराज के महाकुंभ में पहुंचे हैं। मुकेश अंबानी के साथ उनके दोनों बेटे अनंत और आकाश साथ में आए हैं। उन्होंने अरैल घाट पर त्रिवेणी संगम पर पवित्र स्नान किया है। इससे पहले पिछले महीने 21 जनवरी को अरबपति उद्योगपति गौतम अडानी भी अपने परिवार समेत महाकुंभ आए थे और यहां संगम स्नान के साथ पूजा-अर्चना की थी।
अरबपति अडानी परिवार समेत महाकुंभ पहुंचे, सेवा करते दिखे; बोले- मां गंगा से बढ़कर कुछ नहीं, माथे पर तिलक, संगम पर की पूजा-अर्चना
महाकुंभ से मुकेश अंबानी का वीडियो (एएनआई के हवाले से)
ज्ञात रहे कि, बीते कल ही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रयागराज पहुंच महाकुंभ त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई थी. उन्होंने संगम पर पूजा-अर्चना-आरती भी की। इस दौरान साथ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की भी मौजूदगी रही। बता दें कि, प्रयागराज के महाकुंभ संगम में देश-दुनिया से कई बड़ी हस्तियां पहुंच रहीं हैं। विदेश से भी कई लोग संगम में स्नान कर चुके हैं और अभी भी ये सिलसिला यूं ही जारी है।
5 फरवरी को PM मोदी ने संगम स्नान किया
इससे पहले 5 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयागराज पहुंचे थे और महाकुंभ आकर संगम में पवित्र स्नान किया था। संगम स्नान से पहले पीएम मोदी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ गंगा नदी में नौकाविहार करते और महाकुंभ मेला क्षेत्र में आए लोगों का अभिवादन करते नजर आए थे। वहीं इसके बाद जब पीएम मोदी ने त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई तो इस दौरान पीएम के हाथ-गले में रुद्राक्ष की माला थी। वह संगम में खड़े रहकर माला फेरते रहे और जप करते रहे। साथ ही संगम में सूर्य देव की पूजा-अर्चना भी की। इस बीच पीएम के आसपास SPG कमांडोज़ और पुलिस का कड़ा सुरक्षा पहरा रहा।
ध्यान रहे कि, इससे पहले हाल ही में 1 फरवरी को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ महाकुंभ आए थे और पत्नी के साथ संगम में पवित्र डुबकी लगाई थी। जबकि इससे पहले 27 जनवरी को गृह मंत्री अमित शाह महाकुंभ पहुंचे और संगम स्नान किया। जबकि इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह संगम में स्नान किया था। वहीं हाल ही में हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी, गुजरात सीएम, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा संगन स्नान कर चुके हैं।वहीं 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी अपनी पूरी कैबिनेट के साथ संगम में डुबकी लगाई है।
महाकुंभ में अब तक 40 करोड़ के करीब लोग पहुंचे
प्रयागराज के महाकुंभ 2025 लगातार जनसैलाब उमड़ रहा है। अब तक करीब 40 करोड़ लोग महाकुंभ में त्रिवेणी संगम पर डुबकी लगा चुके हैं। तीर्थराज प्रयागराज में आस्था और अध्यात्म के महासंगम 'महाकुंभ' का नजारा और श्रद्धालुओं में गजब का उत्साह अद्भुत, अकल्पनीय, अविश्वसनीय है। महाकुंभ में आस्था और निष्ठा का अद्भुत जनसैलाब जिस कदर देखा जा रहा है। उससे ऐसा साफ प्रतीत होता है कि, तीर्थराज प्रयाग सनातनी आस्था की एकता का उद्घोष कर रहा है।
144 सालों के बाद 'पूर्ण महाकुंभ' का अद्भुत संयोग
प्रयागराज संगम नगरी में 144 सालों के बाद 'पूर्ण महाकुंभ' का अद्भुत संयोग आया है। 12 महाकुंभ पूरे होने के बाद 'पूर्ण महाकुंभ' आता है। इससे पहले आखिरी बार महाकुंभ प्रयागराज में ही साल 2013 में 14 जनवरी से 10 मार्च तक आयोजित किया गया था। जहां अब 12 सालों बाद महाकुंभ फिर से प्रयागराज में ही आयोजित है। इस बार महाकुंभ मेला 13 जनवरी से शुरू हुआ है, जो कि 26 फरवरी 2025 तक, यानि लगभग 45 दिनों तक चलेगा। अलौकिक अनुभूति के लिए आपको महाकुंभ जाना चाहिए।