Delhi चुनाव रिजल्ट पर PM मोदी का संबोधन; BJP हेडक्वार्टर पहुंचे, साथ में गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा मौजूद
PM Modi addresses BJP Karyakartas at Party Headquarters in Delhi After Result
PM Modi Delhi Result: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 का रिजल्ट डिक्लेयर हो गया है। 27 साल बाद बीजेपी दिल्ली की सत्ता में फिर लौट आई है। दिल्ली की कुल 70 विधानसभा सीटों में बीजेपी ने 48 सीटों पर शानदार जीत हासिल की है। जबकि आम आदमी पार्टी को 22 सीटें मिलीं। वहीं इस बंपर जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी हेडक्वार्टर पहुंचे हैं। जहां वह पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों को संबोधित कर रहे हैं। पीएम मोदी ने इस जीत के लिए सभी दिल्ली वासियों का आभार व्यक्त किया है।
इससे पहले दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में बीजेपी की जीत को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर बयान जारी किया था। पीएम मोदी ने कहा था, "जनशक्ति सर्वोपरि है। विकास की जीत हुई, सुशासन की जीत हुई। मैं भाजपा को मिले इस शानदार और ऐतिहासिक जनादेश के लिए दिल्ली के अपने प्यारे भाइयों और बहनों को नमन करता हूं। यह हमारी गारंटी है कि हम दिल्ली के विकास, लोगों के जीवन की समग्र गुणवत्ता में सुधार लाने और यह सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे कि विकसित भारत के निर्माण में दिल्ली की प्रमुख भूमिका हो।"
सभी कार्यकर्ताओं पर बहुत गर्व
पीएम मोदी ने दिल्ली चुनाव में इस बड़ी जीत के लिए सभी कार्यकर्ताओं का भी आभार जताया था। पीएम मोदी ने कहा था, ''मुझे वीजेपी के अपने सभी कार्यकर्ताओं पर बहुत गर्व है, जिन्होंने इस प्रचंड जनादेश के लिए दिन-रात एक कर दिया। अब हम और भी अधिक मजबूती से अपने दिल्लीवासियों की सेवा में समर्पित रहेंगे। बता दें कि, इस जीत के बाद दिल्ली ही नहीं देशभर में बीजेपी का जश्न मन रहा है। बीजेपी नेता और समर्थक ढ़ोल-नगाड़ों के साथ मिठाइयां बांट रहे हैं और खुशी से गले मिल रहे हैं।