दिल्ली में BJP बहुमत पार; अब तक 42 सीटों पर जीत, 6 पर आगे, PM मोदी बोले- जनशक्ति सर्वोपरि है, विकास में कसर नहीं छोड़ेंगे
BJP Won Delhi Assembly Election Result 2025 Arvind Kejriwal Atishi
Delhi Election Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 का रिजल्ट बीजेपी के पक्ष में रहा है। इस चुनाव में बीजेपी ने शानदार जीत हासिल की है। चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली की 70 सीटों में से बीजेपी अब तक 42 सीटों पर जीत चुकी है, वहीं 6 सीटों पर आगे चल रही है। यानि फिलहाल बीजेपी ने दिल्ली में बहुमत का जादूई आंकड़ा (36 सीटों का) पार कर लिया है। दिल्ली में बीजेपी ने शानदार जीत हासिल की है। वहीं आम आदमी पार्टी अब तक 20 सीटें जीत चुकी है और 2 सीटों पर आगे चल रही है।
PM मोदी बोले- जनशक्ति सर्वोपरि है...
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में बीजेपी की जीत को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बयान जारी किया है। पीएम मोदी ने कहा, "जनशक्ति सर्वोपरि है। विकास की जीत हुई, सुशासन की जीत हुई। मैं भाजपा को मिले इस शानदार और ऐतिहासिक जनादेश के लिए दिल्ली के अपने प्यारे भाइयों और बहनों को नमन करता हूं। यह हमारी गारंटी है कि हम दिल्ली के विकास, लोगों के जीवन की समग्र गुणवत्ता में सुधार लाने और यह सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे कि विकसित भारत के निर्माण में दिल्ली की प्रमुख भूमिका हो।"
सभी कार्यकर्ताओं पर बहुत गर्व
पीएम मोदी ने दिल्ली चुनाव में इस बड़ी जीत के लिए सभी कार्यकर्ताओं का भी आभार जताया है। पीएम मोदी ने कहा, ''मुझे वीजेपी के अपने सभी कार्यकर्ताओं पर बहुत गर्व है, जिन्होंने इस प्रचंड जनादेश के लिए दिन-रात एक कर दिया। अब हम और भी अधिक मजबूती से अपने दिल्लीवासियों की सेवा में समर्पित रहेंगे। बता दें कि, इस जीत के बाद दिल्ली ही नहीं देशभर में बीजेपी का जश्न मन रहा है।