डिप्टी CM रहे मनीष सिसोदिया भी हार गए दिल्ली चुनाव; अपनी पुरानी सीट बदलकर जंगपुरा से उतरे, इतने वोटों से मिली मात, क्या बोले?

Manish Sisodia Lost Election

Manish Sisodia Lost Election From Jangpura Constituency News

Manish Sisodia Lost Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के रिजल्ट में अरविंद केजरीवाल समेत आम आदमी पार्टी के कई दिग्गज चित हो गए हैं। इनमें से एक नाम है पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का। केजरीवाल की तरह सिसोदिया भी अपनी सीट बचाने में कामयाब नहीं हो सके। सिसोदिया ने जंगपुरा सीट से चुनाव लड़ा था। यहां से बीजेपी उम्मीदवार तरविंदर सिंह मारवाह ने जीत हासिल की। मारवाह ने सिसोदिया को 675 वोटों के अंतर से हराया।

अपनी पुरानी सीट बदलकर जंगपुरा से उतरे

दिल्ली के डिप्टी CM रहे मनीष सिसोदिया ने इस बार के चुनाव में अपनी सीट बदली थी। पहले वह पटपड़गंज सीट से विधायक थे। लेकिन इस बार इस सीट से सिसोदिया ने चुनाव नहीं लड़ा। शायद सिसोदिया को यह भरोसा था कि, वह पटपड़गंज सीट की जगह अगर जंगपुरा से चुनाव लड़ेंगे तो उनकी जीत पक्की है। लेकिन अफसोस कि ऐसा नहीं हुआ और सिसोदिया को अपनी नई सीट पर हार का सामना करना पड़ा। बता दें कि, सिसोदिया पटपड़गंज सीट पर 2013 से विधायक थे। 2015 और 2020 का चुनाव उन्होंने यहीं से जीता।

जंगपुरा सीट पर हारकर क्या बोले सिसोदिया?

मनीष सिसोदिया, आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेताओं में आते हैं। चुनाव में यह हार मनीष सिसोदिया के लिए एक बड़ा झटका है। इस हार मनीष सिसोदिया ने कहा, "जंगपुरा के लोगों ने बहुत प्यार दिया लेकिन लगभग 600 वोट से हम पीछे रह गए। जो उम्मीदवार जीते हैं, हम उन्हें बधाई देते हैं। हम उम्मीद करते हैं कि जंगपुरा के लोगों की समस्याओं को वे हल करेंगे।"

यह भी पढ़ें...

केजरीवाल का वीडियो मैसेज, बोले- बीजेपी को जीत की बधाई; कहा- हम हार को स्वीकार करते हैं, लोगों के सुख-दुख में काम आते रहेंगे