‘राहुल ने सेना प्रमुख के बयान के बारे में झूठे आरोप लगाए’, राजनाथ सिंह का कांग्रेस सांसद पर पलटवार
- By Vinod --
- Tuesday, 04 Feb, 2025
'Rahul made false allegations about Army Chief's statement', Rajnath Singh hits back at Congress MP
'Rahul made false allegations about Army Chief's statement', Rajnath Singh hits back at Congress MP- नई दिल्ली। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान सोमवार को कहा था कि चीन हमारी चार हजार वर्ग किलोमीटर जमीन पर बैठा है। राहुल गांधी के इस दावे पर अब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने राहुल के बयान को "झूठा" बताया है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "राहुल गांधी ने 3 फरवरी 2025 को संसद में अपने भाषण में भारत-चीन सीमा पर स्थिति के बारे में सेना प्रमुख के बयान के बारे में झूठे आरोप लगाए। सेना प्रमुख की टिप्पणी में दोनों पक्षों द्वारा पारंपरिक गश्त को बाधित करने का उल्लेख किया गया है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि हाल ही में सैनिकों की वापसी के हिस्से के रूप में इन प्रथाओं को उनके पारंपरिक पैटर्न में बहाल किया गया है। सरकार ने यह जानकारी संसद में दी है।"
राजनाथ सिंह ने कांग्रेस नेता के भाषण पर सवाल उठाते हुए कहा, "राहुल गांधी की तरफ से सेना प्रमुख के हवाले से कहे गए शब्द कभी भी उनकी ओर से नहीं बोले गए थे। यह बहुत खेद की बात है कि राहुल गांधी राष्ट्रीय हित के मामलों पर गैर-जिम्मेदार राजनीति में लिप्त हैं।"
उन्होंने कहा, "अगर कोई भारतीय क्षेत्र है, जिसमें चीन घुसा है तो वह 1962 के युद्ध के परिणामस्वरूप अक्साई चिन में 38 हजार वर्ग किमी और 1963 में पाकिस्तान द्वारा चीन को अवैध रूप से सौंपे गए 5,180 वर्ग किमी क्षेत्र हैं। राहुल गांधी हमारे इतिहास के इस चरण के बारे में आत्मनिरीक्षण करने पर विचार कर सकते हैं।"
राहुल गांधी ने सोमवार को लोकसभा में कहा था, "भारतीय सेना ने लद्दाख में चीनी सेना की घुसपैठ के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दावों का खंडन किया है। प्रधानमंत्री ने इसका खंडन किया है कि चीन हमारी चार हजार वर्ग किमी जमीन में घुस आया है, और सेना ने प्रधानमंत्री की बात का खंडन किया है।"
राहुल गांधी के इस दावे पर सत्ता पक्ष के सांसदों ने हंगामा किया। इस पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने राहुल गांधी से कहा, "जो विषय आप बोल रहे हैं उसके तथ्यों को आप सदन के पटल पर रखना।"