भाजपा प्रत्याशी श्री श्याम शर्मा जी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया

24ad73bb-bf11-4687-bfd4-2e78e7af9d61

Addressed a Public Meeting

Addressed a Public Meeting: दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी के पक्ष में प्रचार के दौरान राज्यसभा सांसद  श्रीमती किरण चौधरी  हरि नगर विधानसभा के नांगल राया क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी श्री श्याम शर्मा जी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा यह अवसर मेरे लिए बेहद भावुक और खास रहा। मेरा राजनीतिक सफर इसी क्षेत्र से शुरू हुआ था और जनता ने मुझे विधायक के रूप में सेवा करने का अवसर दिया था। वर्षों बाद अपने लोगों के बीच लौटकर अपार आत्मीयता और अपनापन महसूस हुआ है।

Addressed a Public Meeting

इस दौरान उन्होंने उपस्थित जनता जनार्दन से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। जनता का जोश और उत्साह साफ बता रहा है कि ‘आप-दा’ सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। इस बार दिल्ली में भाजपा प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने जा रही है।