बॉयफ्रेंड को जहर देने वाली युवती को फांसी की सजा; छुटकारा पाना चाहती थी, अपने घर बुलाया और टॉनिक में जहर देकर हत्या कर दी
Kerala Girl Sentenced To Death For Boyfriend Murder Case
Kerala Girl Sentenced To Death: केरल का एक मामला पूरे देश में चर्चा का विषय बन गया है। यहां करीब 24 साल की एक युवती को फांसी की सजा सुनाई गई है। यानि युवती की मौत मुकर्रर की गई है। दरअसल, केरल के तिरुवनंतपुरम की डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने बॉयफ्रेंड को जहर देकर मारने के चलते युवती को ये खौफनाक सजा दी।
रिपोर्ट्स के अनुसार, सजा सुनाते हुए कोर्ट ने कहा- ये रेयरेस्ट ऑफ द रेयर केस है। युवती ने उस व्यक्ति को धोखा दिया जो उससे प्यार करता था और इससे समाज में अच्छा संदेश नहीं गया। फिलहाल, युवती पर दिए गए कोर्ट के इस फैसले को लेकर अलग-अलग राय सामने आ रहीं हैं। आपको क्या लगता है, यह फैसला कैसा है? बहराल ये फैसला ऐसे मामलों में नजीर बनता माना जा रहा है।
टॉनिक में जहर देकर हत्या कर दी थी
बताया जाता है कि, हत्या का यह पूरा मामला अक्टूबर 2022 के आसपास का है। जब युवती ने आयुर्वेदिक टॉनिक में जहर मिलाया और जहर मिला वह टॉनिक धोखे से अपने बॉयफ्रेंड को पिला दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। दरअसल बात कुछ ऐसी थी कि जब युवती की शादी तय हो गई तो बॉयफ्रेंड से छुटकारा पाने के लिए युवती ने उसे अपने घर बुलाया और उसे ज़हर देकर मार दिया।
ये है वो बॉयफ्रेंड
यह भी पढ़ें...
कोलकाता महिला डॉक्टर रेप-मर्डर के दोषी को उम्रकैद की सजा; लोग बोले- मौत की सजा क्यों नहीं? कोर्ट ने इतना जुर्माना भी लगाया