नीरज चोपड़ा की Wife को Google पर तलाश रहे लोग; पूछ रहे Who is Himani Mor, इतनी सर्चिंग नाम टॉप ट्रेंड करने लगा

Who Is Himani Mor Wife Of Neeraj Chopra Marriage Photos Video News

Who Is Himani Mor Wife Of Neeraj Chopra Marriage Photos Video News

Who is Himani Mor: टोक्यो ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा गुपचुप तरीके से शादी के बंधन में बंध गए हैं। हालांकि, शादी के बाद गोल्डन बॉय ने खुद ही इसकी जानकारी दी। जिससे उन्होंने सबको सरप्राइज्ड कर दिया। भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने रविवार 19 दिसंबर को सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम और एक्स पर अपनी शादी की 3 तस्वीरें शेयर की हैं।

नीरज चोपड़ा ने अपनी पत्नी का नाम हिमानी बताया। नीरज चोपड़ा ने शादी की तस्वीरों को कैप्शन देते हुए लिखा, "जीवन के नए अध्याय की शुरुआत अपने परिवार के साथ की." हर उस आशीर्वाद के लिए आभारी हूं, जिसने हमें इस पल तक साथ लाया। हम प्यार से बंधे हुए, हमेशा खुश रहें। नीरज ♥ हिमानी।'' नीरज चोपड़ा के पास उनके वैवाहिक जीवन के लिए बंधाइयों का तांता लग गया है।

नीरज चोपड़ा के हजारों फैंस के अलावा कई खिलाड़ियों से लेकर दिग्गज सितारों तक और नेताओं ने उन्हें जीवन के इस नए अध्याय के लिए शुभकामनाएं दी हैं। नीरज चोपड़ा और उनकी वाइफ़ हिमानी का नाम एक्स हैंडल, फेसबुक, इंस्टाग्राम हर तरफ सर्चिंग में है। ट्रेंड कर रहा है। सबसे ज्यादा नीरज चोपड़ा की वाइफ़ हिमानी मोर को सोशल मीडिया पर सर्च किया जा रहा है।

नीरज चोपड़ा की Wife को Google पर तलाश रहे लोग

बता दें कि, जैसे ही नीरज चोपड़ा ने अपनी शादी की तस्वीरें पब्लिक कीं। उसके चंद मिनटों के बाद ही नीरज चोपड़ा और हिमानी सोशल मीडिया के अलावा गूगल तक ट्रेंडिग में छा गए। दोनों ट्रेडिंग-1 पर आ गए। लाखों लोगों ने उन्हें सर्च किया। नीरज चोपड़ा की Wife हिमानी को Google पर जमकर तलाश किया गया। लगातार दूसरे दिन भी Himani Mor का नाम गूगल ट्रेंड्स पर टॉप ट्रेंड में बना हुआ है।

Who is Himani Mor?

नीरज ने हिमानी मोर से शादी कर ली है, लेकिन वो कौन है? पूरा भारत जानना चाह रहा है। हिमानी मोर खिलाड़ी हैं? हिमानी मोर किस खेल से जुड़ी हैं, हिमानी मोर कहां की रहने वाली है? हिमानी मोर के परिवार में कौन है? नीरज और हिमानी कहां पर मिले। लोग हिमानी को तरह-तरह से सर्च करते रहे। Himani Mor को लेकर देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी गूगल से सवाल पूछे गए।

Google Trends के अनुसार, नीरज से ज्यादा हिमानी मोर के बारे में जाना गया। गूगल ट्रेंड पर ''हू इज हिमानी? (Who is Himani)', himani, himani mor, neeraj chopra wife, himani neeraj chopra wife, himani chopra, himani mor neeraj chopra, himani neeraj wife, who is neeraj chopra wife जैसे टॉपिक पर सर्चिंग हुई।

इसके अलावा Himani Mor-Tennis player, Neeraj Chopra Marriage, Neeraj Chopra Wife Himani, Neeraj Chopra Marriage, Neeraj Chopra Wedding और  himani neeraj Chopra जैसे टॉपिक पर भी जमकर सर्चिंग हुई। अभी भी लगातार गूगल पर Himani Mor को लेकर सर्चिंग जारी है।

बता दें कि, भारत में जहां नीरज चोपड़ा-हिमानी मोर को लेकर लगभग 100 प्रतिशत तक सर्चिंग हुई तो वहीं यूएई, कतर, आस्ट्रेलिया, कनाड़ा, पाकिस्तान, यूके, यूएस में भी कई प्रतिशत लोगों ने नीरज-हिमानी के बारे में सर्च किया। इसके अलावा भारत में सबसे ज्यादा नीरज-हिमानी को हरियाणा के लोगों ने सर्च किया। वहीं दूसरे नंबर दिल्ली, फिर चंडीगढ़, ओडिशा, उत्तराखंड, महराष्ट्र, उत्तर प्रदेश कर्नाटक, गोवा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, पंजाब, जम्मू एंड कश्मीर में दोनों को सर्च किया गया है।

Who is Himani Mor

 

कौन हैं हिमानी मोर?

नीरज चोपड़ा नीरज चोपड़ा की शादी के बाद से सभी ये जानने के लिए आतुर हैं- कौन हैं हिमानी? बताया जाता है कि, नीरज चोपड़ा की वाइफ़ हिमानी मोर सोनीपत जिले के लड़सौली गांव की रहने वाली हैं। नीरज की तरह ही हिमानी मोर भी एक खिलाड़ी हैं। हिमानी टेनिस खिलाड़ी रह चुकी हैं। वह काफी समय तक टेनिस खेलती रहीं। हिमानी ने टेनिस में भारत का प्रतिनिधित्व भी किया।

हिमानी वर्ल्ड यूनिवर्सिटी टेनिस गेम्स में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। इसके अलावा हिमानी ने 2017 के दौरान ताइवान में आयोजित 'वर्ल्ड यूनिवर्सिटी टेनिस चैंपियनशिप' में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। यानी देखा जाए तो हिमानी नेशनल लेवल से लेकर इंटरनेशनल लेवल तक टेनिस खेल चुकी हैं। ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन (AITA) की वेबसाइट के अनुसार, 2018 में हिमानी की सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रीय रैंकिंग सिंगल में 42 और डबल में 27 थी।

वहीं हिमानी मोर का परिवार खिलाड़ियों से भरा हुआ है। हिमानी के पिता चांदराम मोर कबड्डी के विख्यात खिलाड़ी रह चुके हैं। वे भारतीय टीम के कैप्टन भी रहे हैं। इसके अलावा हिमानी के छोटे भाई हिमांशु मोर भी टेनिस के खिलाड़ी हैं और खेल कोटे से वायुसेना में अधिकारी के पद पर तैनात हैं। वहीं हिमानी के दो चचेरे भाई पहलवान हैं एक चचेरा भाई मुक्केबाज है।

अमेरिका में पढ़ रहीं Himani Mor

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 25 साल की हिमानी मोर ने सोनीपत से अपनी शुरुआती पढ़ाई की। हिमानी ने लिटिल एंजेल्स पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की। बताया जा रहा है कि ये वही स्कूल है जहां से भारत के नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी सुमित नगाल भी पढ़ चुके हैं। इसके बाद हिमानी ने अपना ग्रेजुएशन दिल्ली विश्वविद्यालय से कंप्लीट किया है। वे दिल्ली मिरांडा हाउस की पूर्व छात्रा हैं, जहां से उन्होंने पॉलिटिकल साइंस विज्ञान एंड फिजिकल एजुकेशन में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ग्रेजुएशन की डिग्री के बाद हिमानी ने अमेरिका में लुइसियाना राज्य में साउथईस्टर्न लुइसियाना यूनिवर्सिटी से आगे की पढ़ाई की। उन्होंने अमेरिका में सिर्फ पढ़ाई ही नहीं की, बल्कि वहां टेनिस भी खेलती रहीं और साथ ही टेनिस कोचिंग भी शुरू की। उन्होंने वॉलंटियर टेनिस कोच के रूप में काम किया. इस समय हिमानी मोर अमेरिका में ही फ्रैंकलिन पियर्स यूनिवर्सिटी से स्पोर्ट्स मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रही हैं।