दिल्ली चुनाव 2025 : कांग्रेस की पांचवी लिस्ट जारी, तिमारपुर से लोकेंद्र चौधरी और रोहतास नगर से सुरेश वाटी चौहान प्रत्याशी
- By Vinod --
- Thursday, 16 Jan, 2025
Congress's fifth list released, Lokendra Chaudhary from Timarpur and Suresh Vati Chauhan from Rohtas
Congress's fifth list released- नई दिल्ली। कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को अपने प्रत्याशियों की एक और लिस्ट जारी कर दी। इस लिस्ट में कांग्रेस ने दो उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है। पार्टी ने तिमारपुर से लोकेंद्र चौधरी और रोहतास नगर से सुरेश वाटी चौहान को चुनाव मैदान में उतारा है।
इस लिस्ट के साथ ही कांग्रेस ने दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है।
वहीं, आम आदमी पार्टी (आप) अपने सभी 70 उम्मीदवार के नामों का ऐलान कर चुकी है, जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अभी तक 59 प्रत्याशियों को मैदान में उतार चुकी है।
इससे पहले बुधवार को कांग्रेस ने अपनी चौथी लिस्ट जारी की थी। जिसमें पार्टी ने अपने पांच प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया था। कांग्रेस ने बवाना (एससी) से सुरेंद्र कुमार, रोहिणी से सोमेश गुप्ता को टिकट दिया है।
वहीं, करोलबाग (एससी) से राहुल धनाक, तुगलकाबाद से वीरेंद्र बिधूड़ी और बदरपुर से अर्जुन भड़ाना को कांग्रेस ने प्रत्याशी बनाया है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सभी 70 सीटों पर 5 फरवरी को एक चरण में वोटिंग होनी है, जबकि चुनाव के नतीजे की घोषणा 8 फरवरी को होगी। चुनाव आयोग के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में 83,49,645 पुरुष, 71,73,952 महिला और 1,261 थर्ड जेंडर को मिलाकर कुल 1.55 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।
अगर साल 2020 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो आम आदमी पार्टी (आप) ने 70 में से 62 सीटों पर जीत हासिल की थी। भाजपा को आठ सीटों पर जीत मिली थी।