डरावना! भीड़ के बीच बेकाबू हाथी का हमला; केरल में उत्सव चल रहा था, अचानक लोगों को पटकने लगा, 1 शख्स को हवा में उल्टा लहराया

Kerala Elephant Attack on Crowd Video Viral News Update

Kerala Elephant Attack on Crowd Video Viral News

Kerala Elephant Attack News: कोई महाबली हाथी जब सनक जाए और बेकाबू हो जाए तो फिर लोगों की जान आफत में आ जाती है। केरल में कुछ ऐसा ही हुआ। जहां पारंपरिक उत्सव के दौरान वहां मौजूद एक हाथी अचानक बेकाबू हो गया और इसके बाद उसने भीड़ पर हमला बोल दिया। हाथी के आसपास बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

हाथी के हमले से लोगों में अपनी जान बचाने के लिए अफरा-तफरी मच गई। इस बीच हाथी ने कई लोगों को पटका। जबकि 1 शख्स को अपनी सूंड़ में दबा हवा में उल्टा लहराकर नीचे फेंक दिया। इस शख्स की हालत नाजुक बताई जा रही है। वहीं भड़के हुए हाथी के इस हमले में कई लोग घायल हुए हैं।

वीडियो वायरल हो रहा

हाथी के हमले की यह पूरी घटना केरल के मल्लप्पुरम जिले के तिरुर इलाके की बताई जा रही है। जहां पारंपरिक उत्सव के लिए वहां कई हाथी सजा-धजाकर लाये गए थे। लेकिन इसी दौरान अचानक एक हाथी को गुस्सा आ गया और उसने हमला शुरू कर दिया। जिसके बाद मौके का पूरा माहौल ही बदल गया।

उत्सव का मजा लेने आए लोगों में अपनी जान बचाने की होड़ मच गई। अफरा-तफरी के माहौल में लोग इधर-उधर भागते नजर आए। हाथी के हमले का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। यह वीडियो डरा देने वाला है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि लोगों की भीड़ में जाने बचाने के लिए भगदड़ मची हुई है। दूसरी तरफ हाथी को सुरक्षा टीमों द्वारा कंट्रोल में लाने की कोशिश की जा रही है। लेकिन हाथी है कि वह उत्पात मचाते हुए सब तहस-नहस करने में आमादा है।

हाथी के हमले का वीडियो

यह भी पढ़ें..

2 हाथियों में 'महायुद्ध' से हड़कंप.. VIDEO; उत्सव के दौरान अचानक भिड़े, कई लोगों की जान खतरे में पड़ी, भीड़ में हुई भगदड़