'मनीष सिसोदिया के घर CBI की रेड होगी'; केजरीवाल का बड़ा दावा, उधर बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के बयान पर CM आतिशी रो पड़ीं
Manish Sisodia CBI Raid Delhi Kejriwal Big Claims News
Manish Sisodia CBI Raid: दिल्ली में विधानसभा चुनाव-2025 से पहले सियासी माहौल बेहद गर्म है। इस बीच पूर्व सीएम और आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने एक बड़ा दावा कर दिया है। केजरीवाल ने कहा है कि, पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर CBI की रेड होगी। केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर यह दावा किया। कुछ दिन पहले केजरीवाल ने मुख्यमंत्री आतिशी के गिरफ्तार होने और आप के वरिष्ठ नेताओं पर रेड की बात कही थी।
केजरीवाल के दावे में क्या?
केजरीवाल ने दावा करते हुए लिखा, ''मैंने कुछ दिन पहले बोला था कि दिल्ली CM आतिशी जी को गिरफ्तार किया जाएगा और “आप” के कुछ नेताओं पर रेड होगी। विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक मनीष सिसोदिया जी के घर अगले कुछ दिनों में सीबीआई रेड होगी। बीजेपी दिल्ली चुनाव हार रही है। ये गिरफ्तारियां और रेड उनकी बौखलाहट का नतीजा है। अभी तक इन्हें हमारे ख़िलाफ़ कुछ नहीं मिला, आगे भी कुछ नहीं मिलेगा। “आप” एक कट्टर ईमानदार पार्टी है।
जमानत पर बाहर हैं मनीष सिसोदिया
मालूम रहे कि, दिल्ली शराब नीति और घोटाला मामले में सीबीआई और ईडी दोनों ने ही मनीष सिसोदिया पर कार्रवाई की थी। मामले में सीबीआई ने सबसे पहले सिसोदिया को 26 फरवरी को करीब 8 घंटे की पूछताक्ष के बाद गिरफ्तार किया था। इसके बाद ईडी ने सिसोदिया को इस मामले में 9 मार्च को गिरफ्तार किया। हालांकि, पिछले 9 अगस्त 2024 को सुप्रीम कोर्ट ने सिसोदिया को बड़ी राहत दी थी। सिसोदिया इन दिनों सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत पर बाहर हैं।
'जैसा कर्म करोगे, वैसा फल पाओगे'..."
बहराल केजरीवाल के इस दावे के बाद बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का बयान सामने आया है। जिसमें सचदेवा ने कहा, "अरविंद केजरीवाल आज सोशल मीडिया पर अपनी हताशा और निराशा दिखा रहे हैं। वे अच्छी तरह जानते हैं कि वे खुद भ्रष्टाचार में जेल गए थे। वे कड़ी शर्तों पर जमानत पर बाहर आए हैं। अरविंद केजरीवाल आपने तिहाड़ से बाहर आकर कहा था कि आपने जेल में गीता पढ़ी है मगर मुझे नहीं लगता कि आपने उसे ठीक से पढ़ा है। गीता का मूल ज्ञान है 'जैसा कर्म करोगे, वैसा फल पाओगे'।
रमेश बिधूड़ी के बयान पर CM आतिशी रो पड़ीं
दूसरी तरफ आज दिल्ली सीएम आतिशी ने एक प्रेस वार्ता की। जिसमें आतिशी ने बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के बयान का मुद्दा उठाया। जिसमें उनके और उनके पिता के बारे में आपत्तिजनक बयान दिया गया। आतिशी रमेश बिधूड़ी के उनके बारे में दिए गए आपत्तिजनक बयान पर बोलते हुए रो पड़ीं। आतिशी ने कहा कि, "मेरे पिताजी जिंदगी भर शिक्षक रहे, उन्होंने दिल्ली के हजारों मध्यम वर्ग, निम्न मध्यम वर्ग बच्चों को पढ़ाया है, आज वे 80 साल के हो गए हैं। वो इतने बीमार रहते हैं कि बिना सहारे के चल नहीं पाते हैं।
देश की राजनीति इतना गिर सकती है...
CM आतिशी ने आगे कहा, ''चुनाव के लिए रमेश बिधूड़ी ऐसी घटिया हरकत करेंगे कि एक बुजुर्ग व्यक्ति को गालियां देने पर उतर आएंगे। इस देश की राजनीति इतने निचले स्तर तक गिर सकती है यह मैं कभी नहीं सोच सकती। बीजेपी वाले मेरे बुजुर्ग पिता को गालियां देकर वोट मांग रहे हैं ये बहुत गलत बात है। आतिशी ने कहा कि, बीजेपी या रमेश बिधूड़ी अपने कामों पर वोट मांगे। बता दें कि रमेश बिधूड़ी ने एक बयान में कहा था कि, आतिशी ने बाप बदल लिया है।