ढेर हो गए 4 नक्सली, AK 47, SLR जैसे हथियार बरामद... छत्तीसगढ़ के 4 जिलों में 1000 जवानों का बड़ा ऑपरेशन

Naxal Encounter in Abujhmad

Naxal Encounter in Abujhmad

दंतेवाड़ा: Naxal Encounter in Abujhmad : दक्षिण अबूझमाड़ क्षेत्र में शनिवार देर रात सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस नक्सल मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने 4 वर्दीधारी नक्सलियों के शव बरामद किए हैं. वहीं, मुठभेड़ में दंतेवाड़ा डीआरजी के एक जवान भी शहीद हो गए. इस मुठभेड़ की पुष्टि दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने की है.

अबूझमाड़ मुठभेड़ में 4 नक्सली ढेर : शनिवार रात नारायणपुर, दंतेवाड़ा, जगदलपुर, कोंडागांव जिले की डीआरजी और एसटीएफ की संयुक्त पार्टी नक्सल विरोधी सर्च अभियान के लिए अबूझमाड़ क्षेत्र में रवाना हुई थी. इस दौरान सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई. देर शाम से रात तक रुक रुक कर मुठभेड़ चलता रहा. इस मुठभेड़ के बाद सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने अब तक 4 वर्दीधारी नक्सलियों के शव बरामद किए हैं. सर्चिंग के दौरान सुरक्षाबलों को मौके से AK 47, SLR जैसे आटोमैटिक हथियार भी मिले हैं.

दंतेवाड़ा डीआरजी का जवान शहीद : शनिवार की देर शाम से रात तक चले नक्सली मुठभेड़ में दंतेवाड़ा डीआरजी के जवान प्रधान आरक्षक सन्नू कारम शहीद हो गए. इसकी पुष्टि दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने की है. सुरक्षाबलों के जवान घटनास्थल के आसपास सर्च अभियान चला रहे हैं.

साल 2025 का दूसरी नक्सली मुठभेड़ : छत्तीसगढ़ में यह साल 2025 की दूसरी मुठभेड़ है. इससे पहले छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में 3 जनवरी को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. जिसमें 3 नक्सलियों को मार गिराने में सुरक्षाबलों को कामयाबी मिली थी. कुछ अन्य नक्सलियों के मारे जाने या घायल होने की भी सूचना है.