PM मोदी ने दिल्ली में कर दिया 'खेला'! झुग्गी-झोपड़ी वालों को फ्लैट दिए, 1675 फ्लैटों की चाबियां सौंपी, लाभार्थी हुए गदगद VIDEO

Delhi PM Modi Gaves Flats Keys To Slum Settled Peoples Video News

PM Modi Delhi Flats: दिल्ली में विधानसभा चुनाव-2025 से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ा सियासी खेला कर दिया है। पीएम मोदी ने दिल्ली में झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोगों को फ्लैट दिए हैं। पीएम ने आज 1,675 नवनिर्मित फ्लैटों के उद्घाटन के साथ इन फ्लैटों की चाबियां झुग्गी-झोपड़ी (जेजे क्लस्टर) में रहने वाले निवासियों को सौंपी। इसी के साथ पीएम मोदी ने सभी लाभार्थियों को बधाई दी।

PM ने पहले फ्लैटों का निरीक्षण किया

झुग्गी-झोपड़ी के निवासियों के लिए ये सभी फ्लैट दिल्ली के अशोक विहार स्थित 'स्वाभिमान अपार्टमेंट' के नाम से बनाए गए हैं। 'जहां झुग्गी, वहां मकान' (झुग्गी-झोपड़ी पुनर्वास परियोजना) के तहत इन फ्लैटों का निर्माण किया गया है। पीएम ने नवनिर्मित फ्लैटों के उद्घाटन और लाभार्थियों को फ्लैटों की चाबियां सौंपने से पहले खुद स्वाभिमान अपार्टमेंट में फ्लैटों का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने लाभार्थियों से बातचीत भी की।

वहीं पीएम मोदी ने कहा कि, आज दिल्ली के लिए एक ऐतिहासिक और महतवपूर्ण दिन है, क्योंकि शहर के विकास को गति देने के लिए आवास, बुनियादी ढांचे और शिक्षा में परिवर्तनकारी परियोजनों का शिलान्यास और उद्घाटन किया गया है। ये परियोजनाएं दिल्ली के लोगों के लिए 'जीवन की सुगमता' को बढ़ावा देने वाली होंगी। खासकर झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोगों को फ्लैट्स मिलने से उनकी ज़िंदगी बदलेगी।

पीएम मोदी ने कहा कि, जिन लोगों को फ्लैट मिले हैं, उनकी एक तरह से नई ज़िंदगी शुरू हो रही है। झुग्गी-झोपड़ी की जगह अपना पक्का घर होना, ये उनके लिए एक नई शुरुवात है। जिसमें सम्मान भी है और स्वाभिमान भी है। साथ ही उनके लिए आशायें भी हैं। पीएम मोदी ने कहा कि, आज देश विकसित भारत के निर्माण में जुटा है। विकसित भारत में देश के हर नागरिक के पास अपना पक्का और अच्छा घर हो। इसके लिए हमारी सरकार संकल्प के साथ काम कर रही है।

लाभार्थी गदगद दिख रहे

वहीं फ्लैटों की चाबियां पाकर लाभार्थी गदगद दिख रहे हैं। उन्होंने पीएम मोदी का आभार जताया है। उनका कहना कि, वह अपने परिवार के साथ लंबे समय से झुग्गी-झोपड़ी में गुजर-बसर करने के लिए मजबूर थे। जहां उन्हें बिजली नहीं मिल पाती थी। पीने का साफ पानी नहीं पहुंच पाता था। और तो और बरसात के दिनों में नाले-नालियों का पानी भी भर जाता था। पीएम मोदी ने हमें फ्लैटों में बसाकर हमारे बच्चों का भविष्य सुधार दिया है।

PM Modi Delhi Flats

 

दिल्ली में इन परियोजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में जहां झुग्गी-झोपड़ी (जेजे क्लस्टर) में रहने वाले निवासियों के लिए 1,675 नवनिर्मित फ्लैटों का उद्घाटन किया और पात्र लाभार्थियों को चाबियां सौंपी तो वहीं इसके अलावा पीएम ने नौरोजी नगर में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर और सरोजिनी नगर में जीपीआरए टाइप-II क्वार्टर, द्वारका में सीबीएसई का एकीकृत कार्यालय परिसर का उद्घाटन भी किया। इसी के साथ प्रधानमंत्री मोदी ने नजफगढ़ के रोशनपुरा में वीर सावरकर कॉलेज की आधारशिला भी वर्चुअली रखी।

फ्लैटों में लिफ्ट तथा सभी प्रकार की सुविधाएं मौजूद

इधर, दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने कहा, "आज प्रधानमंत्री 'जहां झुग्गी, वहां मकान' के तहत झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले निवासियों को स्वाभिमान अपार्टमेंट के फ्लैटों की चाबियां सौंप रहे हैं। यह दर्शाता है कि पीएम मोदी सबका साथ-सबका विकास की भावना को लेकर चल रहे हैं।

उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने कहा, ये सभी फ्लैट हमारे पीएम के विजन के स्वरूप में बने हुए हैं। पीएम मोदी का सपना था कि, झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोग भी सुख का जीवन व्यतीत करें। वह पक्के मकानों में रहें और सम्मान से जियें। इन फ्लैटों में लिफ्ट, बच्चों के खेलने के लिए पार्क तथा सभी प्रकार की सुविधाएं मौजूद हैं।