लालू यादव के एक बयान से सियासत में मची खलबली; BJP का साथ फिर से छोड़ रहे नीतीश कुमार? जानिए ऐसा क्या बोल गए...

Lalu Yadav on Nitish Kumar

RJD Chief Lalu Yadav Offers To Nitish Kumar Politics News

Lalu Yadav on Nitish Kumar: आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने नए साल पर अपने एक बयान से सियासत में खलबली मचा दी है। लालू का यह बयान सीएम नीतीश कुमार को लेकर है। दरअसल, नीतीश कुमार को लालू ने एक बार फिर से साथ आने का ऑफर दिया है। लालू यादव ने कहा कि, हमारे दरवाजे नीतीश कुमार के लिए खुले हैं। अब नीतीश कुमार भी अपने दरवाजे खोलें।

नीतीश साथ आयें, मिलकर काम करें

नीतीश पर लालू के इस बयान से देश की सियासत के साथ-साथ बिहार की सियासत में भी हलचल मच गई है। लालू यादव का कहना था कि, नीतीश कुमार अगर साथ आना चाहते हैं तो उनका स्वागत है। नीतीश साथ आयें, कोई दिक्कत नहीं है, हम मिलकर काम करेंगे। वहीं लालू ने कहा कि, नीतीश कुमार बार-बार भाग जाते हैं, ये उन्हें शोभा नहीं देता है। मगर फिर भी हम उन्हें माफ कर देंगे, ये हमारा फर्ज है।

लालू यादव के बयान पर नीतीश कुमार की क्या प्रतिक्रिया

लालू यादव के बयान पर नीतीश कुमार की कोई विस्तृत प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। हालांकि, लालू यादव के ऑफर पर जब मीडिया ने नीतीश कुमार से सवाल किया तो वह इतना ही बोले- ''अरे क्या बोल रहे हैं आप?'' बहराल, नए साल के साथ ही लालू ने नीतीश कुमार की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ा दिया है। अगर कहीं नीतीश ने यह हाथ पकड़ लिया तो इसका असर केंद्र में बीजेपी-एनडीए की सरकार भी पड़ेगा।

हालांकि, लालू यादव के बयान से उनके बेटे तेजस्वी यादव इतर बोल रहे हैं। यानि तेजस्वी यादव की बातों से लगता है कि उन्होंने नीतीश के लिए अपने दरवाजे नहीं खोले हैं। लालू यादव के बयान पर उन्होंने मीडिया से कहा, "आप लोग पूछते रहते हैं, इसलिए उन्होंने आप लोगों को शांत करने के लिए ऐसा कहा।"

इधर नीतीश को लालू यादव के ऑफर पर केंद्रीय मंत्री और जेडीयू नेता राजीव रंजन (ललन सिंह) ने कहा, "ये छोड़िए, लालू जी क्या बोलते हैं, क्या नहीं बोलते हैं यह उनसे ही पूछिए। हम लोग NDA में मजबूती से हैं। सबको बोलने की आजादी है, कुछ न कुछ बोलते रहते हैं।

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का बयान

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने RJD प्रमुख लालू यादव के बयान पर कहा, "नीतीश जी लालू जी की नस-नस जानते हैं कि कैसे उन्होंने बिहार को लूटा है. डरी हुई पार्टी (RJD) का क्या है, ये तो डरे हुए लोग हैं। लालू जी डरे हुए हैं कि NDA ने उन्हें लोकसभा चुनाव में बुरी तरह हराया है, ये फिर से हरा देंगे।

इधर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने RJD प्रमुख लालू यादव के बयान पर कहा, "लालू जी चाहे कितने भी हसीन सपने देख लें, वे मुंगेरी लाल के हसीन सपने ही रहेंगे, वह पूरे नहीं होंगे।" बता दें कि, बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होना है। ऐसे में इस चुनावी साल में बिहार की सियासत में सरगर्मी बढ़ने वाली है।