ओलंपिक मेडलिस्ट मनु भाकर को खेल रत्न अवॉर्ड; विश्व चेस चैंपियन गुकेश सहित 3 और खिलाड़ी सम्मानित, विजेताओं में कोई क्रिकेटर नहीं
National Sports Awards Winners 2024 Announced Full List Here
Khel Ratna Award Winners 2024: भारत सरकार ने 4 खिलाड़ियों को 'मेजर ध्यानचंद खेल रत्न' अवॉर्ड देने की घोषणा की है। पेरिस ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडलिस्ट शूटर मनु भाकर, विश्व चेस चैंपियन गुकेश डी, भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह और पैरा-ओलंपिक में जेवलिन थ्रोवर गोल्ड मेडलिस्ट प्रवीण कुमार को खेल रत्न से सम्मानित किया जाएगा।
बताया गया है कि, जिन खिलाड़ियों को खेल रत्न अवॉर्ड से नवाजा गया है। उन्हें 17 जनवरी, 2025 (शुक्रवार) को सुबह 11 बजे राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक विशेष समारोह में भारत के राष्ट्रपति से अवॉर्ड प्राप्त होंगे। 4 खिलाड़ियों को खेल रत्न के अलावा 32 खिलाड़ियों को अर्जुन अवॉर्ड देने की घोषणा भी की गई है। वहीं दो खिलाड़ियों को लाइफ टाइम अर्जुन अवॉर्ड कैटिगरी में शामिल किया गया है।
हरियाणा की छोरी मनु भाकर ने किया था कमाल
पेरिस ओलंपिक-2024 में सबसे पहले शूटर मनु भाकर ने ही मेडल जीता था। हरियाणा की धाकड़ छोरी मनु भाकर ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग स्पर्धा में भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीता। इसी के साथ मनु भाकर ने इतिहास रच दिया था। मनु भाकर ओलंपिक शूटिंग यानि निशानेबाजी में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गईं। इससे पहले भारत के लिए निशानेबाजी में किसी महिला ने ओलंपिक मेडल नहीं जीता था।
मनु भाकर ने एक ही ओलंपिक में 2 मेडल जीते
पेरिस ओलंपिक में भारत को दूसरा मेडल दिलाने में भी मनु भाकर का अहम योगदान रहा। मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्सड टीम शूटिंग स्पर्धा में अपने सहयोगी निशानेबाज सरबजोत सिंह के साथ मिलकर ऐसा निशाना लगाया था कि, भारत की झोली में दूसरा ब्रॉन्ज मेडल आ गिरा था। इसी के साथ शूटर मनु भाकर ने अपने नाम एक नया खिताब हासिल किया।
मनु ने एक ही ओलंपिक में शूटिंग में 2 मेडल जीत लिए। मनु भाकर स्वतंत्र भारत के इतिहास में एक ही ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गईं। इससे पहले अबतक कोई भी भारतीय ऐसा कारनामा ओलंपिक में नहीं कर पाया है। इस तरह मनु भाकर 2 ओलंपिक पदक जीतने वाली भारत की पहली निशानेबाज भी बन गईं। मतलब, हरियाणा की बेटी मनु भाकर ने अपनी धाकड़ छाप छोड़ी थी।
वहीं ओलंपिक मेडलिस्ट मनु भाकर ने 2018 के आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में उन्होंने भारत के लिए दो गोल्ड मेडाल जीते थे। मनु भाकर ने ओलंपिक खेलों में 2 पदक, एशियाई खेलों और एशियाई चैंपियनशिप में 7 और विश्व चैंपियनशिप और विश्व कप में 21 मेडल जीते हैं। पिछले दिनों मनु भाकर को खेल रत्न अवॉर्ड देने को लेकर भारी बवाल मचा था। उन्हें खेल रत्न देने की मांग की जा रही थी।
विजेताओं में कोई क्रिकेटर शामिल नहीं
इस बार क्रिकेट को कोई भी अवॉर्ड नहीं मिला है। मतलब रोचक बात यह है कि खेल रत्न या अर्जुन अवॉर्ड विजेताओं में कोई भी क्रिकेटर शामिल नहीं है। वहीं कोच की श्रेणी में क्रिकेट से जुड़े किसी शख्स का नाम शामिल नहीं किया गया है।
अर्जुन अवॉर्ड से नवाजे गए खिलाड़ी
- ज्योति याराजी(एथलेटिक्स)
- अन्नू रानी(एथलेटिक्स)
- नीतू(मुक्केबाजी)
- स्वीटी बुरा(मुक्केबाजी)
- वंतिका अग्रवाल(शतरंज)
- सलीमा टेटे(हॉकी)
- अभिषेक(हॉकी)
- संजय(हॉकी)
- जरमनप्रीत सिंह(हॉकी)
- खजीत सिंह(हॉकी)
- राकेश कुमार(पैरा-तीरंदाजी)
- प्रीति पाल(पैरा-एथलेटिक्स)
- जीवनजी दीप्ति(पैरा-एथलेटिक्स)
- अजीत सिंह(पैरा-एथलेटिक्स)
- सचिन सरजेराव(पैरा-एथलेटिक्स)
- धर्मबीर(पैरा-एथलेटिक्स)
- प्रणव सूरमा(पैरा-एथलेटिक्स)
- एच होकातो सेमा(पैरा-एथलेटिक्स)
- सिमरन जी(पैरा-एथलेटिक्स)
- नवदीप(पैरा-एथलेटिक्स)
- नितेश कुमार(पैरा-बैडमिंटन)
- थुलासिमथी मुरुगेसन(पैरा-बैडमिंटन)
- नित्या मति सिवन (पैरा-बैडमिंटन)
- मनीषा रामदास (पैरा-बैडमिंटन)
- कपिल परमार(पैरा-जूडो)
- मोना अग्रवाल(पैरा-शूटिंग)
- रूबीना फ्रांसिस(पैरा-शूटिंग)
- स्वप्निल रेश कुसले(शूटिंग)
- सरबजोत सिंह(शूटिंग)
- अभय सिंह(स्क्वैश)
- साजन प्रकाश(तैराकी)
- अमन(कुश्ती)
खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अर्जुन पुरस्कार (आजीवन)
- सुच्चा सिंह(एथलेटिक्स)
- मुरलीकांत राजाराम(पैरा-स्विमिंग)
द्रोणाचार्य पुरस्कार (नियमित श्रेणी)
- सुभाष राणा (पैरा-शूटिंग)
- दीपाली देशपांडे (शूटिंग)
- संदीप सांगवान (हॉकी)
द्रोणाचार्य पुरस्कार (आजीवन श्रेणी)
- एस. मुरलीधरन (बैडमिंटन)
- अर्मांडो एग्नेलो कोलाको (फुटबॉल)
राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार
- फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया
मौलाना अबुल कलाम आजाद (MAKA) ट्रॉफी 2024
- चंडीगढ़ विश्वविद्यालय (ओवरऑल विनर यूनिवर्सिटी)
- लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, (1st रनर-अप यूनिवर्सिटी)
- गुरु नानक देव विश्वविद्यालय, अमृतसर (सेकेंड रनर अप यूनिवर्सिटी)