मुख्यमंत्री आतिशी होंगी गिरफ्तार! केजरीवाल का बड़ा दावा; बोले- ED-CBI को ऊपर से आदेश, AAP के सभी बड़े नेताओं पर रेड होगी

Delhi Kejriwal Big Claims Chief Minister Atishi Will Be Arrested

Delhi Kejriwal Big Claims Chief Minister Atishi Will Be Arrested

CM Atishi Arrest News: दिल्ली में विधानसभा चुनाव के नजदीक आते बीजेपी और आम आदमी पार्टी जमकर एक-दूसरे पर हमलावर हैं। आरोपों का दौर भी चल रहा है। अब AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बड़ा दावा कर दिया है कि, दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को गिरफ्तारी हो सकती है। केजरीवाल का कहना है कि, ED-CBI को ऊपर से आदेश ह गया है कि, फर्जी केस बनाकर मुख्यमंत्री आतिशी को गिरफ्तार किया जाए। इससे पहले AAP के सभी बड़े नेताओं पर रेड भी की जाए।

दरअसल, मुख्यमंत्री आतिशी को गिरफ्तार किए जाने का दावा अरविंद केजरीवाल ने प्रेस वार्ता में किया। केजरीवाल ने कहा, 'दिल्ली में आम आदमी पार्टी की योजनाओं और अपनी हार को देखते हुए बीजेपी बुरी तरह से बौखला गई है। मुझे कुछ दिन पहले ही अपने सूत्रों पता चला है कि ED, IT और CBI की मीटिंग हुई है, उस बैठक में ऊपर से आदेश आए हैं कि कुछ भी फर्जी केस लगाकर दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को गिरफ्तार किया जाए।

केजरीवाल ने कहा, ''आतिशी के खिलाफ ट्रांसपोर्ट विभाग में कोई फर्जी केस तैयार किया जा रहा है। ये मैं पूरी जिम्मेदारी के साथ बहुत बड़ा आरोप लगा रहा हूं कि इन एजेंसियों को ऊपर से कहा गया है कि दिल्ली की मुख्यमंत्री को गिरफ्तार किया जाए। उन्हें ये भी कहा गया है गिरफ्तारी से पहले AAP के सभी बड़े नेताओं पर रेड होगी। इसके पीछे मकसद है कि, हमें चुनाव की तैयारियां करने से रोका जा सके। हमें चुनाव की तौयारियों से डायवर्ट किया जा सके।

 

केजरीवाल ने दी बीजेपी को नसीहत

केजरीवाल ने कहा, ''बीजेपी और उनके LG द्वारा हमारे कामों को रोकने की तमाम साजिशों के बाद भी हम नहीं रुके। हमने लोगों के लिए वो काम किए, जो कभी इस देश ने पहले कभी नहीं देखे थे। इसलिए बीजेपी को मालूम हो गया है कि दिल्ली में उनकी ऐतिहासिक हार होने वाली है। केजरीवाल ने कहा कि, बीजेपी वाले अपने कामों पर वोट मांगे कि उन्होंने दिल्ली के लोगों के लिए क्या काम किए और आने वाले समय में वो क्या काम करेंगे। किसी को जेल में डालने से या किसी को गालियां देने से उनकी जीत नहीं होने वाली।

आतिशी ने कहा- महिलाओं की फ्री बस यात्रा रोकने की साजिश

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा, "दिल्ली में महिलाओं की फ्री बस यात्रा को रोकने के लिए एक फर्जी केस मेरे ऊपर करने का प्रयास किया जा रहा है। हमने आज तक ईमानदारी से काम किया है और ईमानदारी से काम करेंगे। इसलिए मुझे पूरा भरोसा है कि अगर इनकी एजेंसियां मुझे झूठे केस में गिरफ्तार करती है तो अंत में जीत सच्चाई की होगी। मुझे न्याय व्यवस्था और संविधान पर भरोसा है कि झूठे केस के बाद भी हमें बेल मिलगी। दिल्ली की जनता सब देख रही है, दिल्ली की जनता भाजपा को जवाब देगी।

 

सीएम आतिशी का बीजेपी पर बड़ा आरोप

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने बीजेपी पर पैसे बांटने का बड़ा आरोप भी लगाया है। आतिशी ने कहा "नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र जहां से अरविंद केजरीवाल चुनाव लड़ते हैं, वहां लोगों के वोटर कार्ड चेक करके भाजपा लोगों को पैसे बांट रही है। आज प्रवेश वर्मा अपने सरकारी आवास पर पैसे बांटते पकड़े गए, जो उन्हें सांसद होने के नाते मिले थे। नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों की झुग्गियों से महिलाओं को वहां बुलाकर एक लिफाफे में 1100 रुपए दिए गए.

आतिशी ने कहा, ''मैं ED और CBI से कहना चाहती हूं कि प्रवेश वर्मा के घर पर अभी भी करोड़ों रुपये की नकदी पड़ी है, आप अभी जाइए। मैं चुनाव आयोग से कहना चाहती हूं कि ED और दिल्ली पुलिस से प्रवेश वर्मा के सरकारी आवास पर छापा मरवाएं और उन्हें अभी गिरफ्तार करवाएं। भाजपा हारी हुई चुनाव जीतने की कोशिश कर रही है। हम इसकी आधिकारिक शिकायत पुलिस और चुनाव आयोग से करेंगे। जिस पर्चे में पैसे बांटे जा रहे हैं, उस पर पीएम मोदी और जे.पी. नड्डा की तस्वीरें भी हैं।"

बीजेपी ने कहा- झूठ बोलना इनका चरित्र बन चुका

आम आदमी पार्टी के आरोपों को लेकर बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने कहा, "आज 10 साल सरकार चलाने के बाद AAP को अपना रिपोर्ट कार्ड देना चाहिए कि उन्होंने दिल्ली की जनता के लिए क्या-क्या किया या सिर्फ जनता को धोखा ही दिया है। पूनावाला ने कहा, ''झूठ बोलना केजरीवाल और आम आदमी पार्टी चरित्र बन चुका है लेकिन आज जनता से भी झूठ बोला जा रहा है। उन्हें वो योजनाएं बताई जा रहीं हैं, जो हैं ही नहीं।