नहीं रही एक और 'निर्भया', लाख कोशिशों के बाद भी मौत से जंग हारी गुजरात की बेटी
Gujarat Rape Case
वडोदरा: Gujarat Rape Case: गुजरात के भरूच जिले में दुष्कर्म का शिकार हुई बच्ची की अस्पताल में इलाज के आठवें दिन मौत हो गई. बताया गया है कि दुष्कर्म पीड़िता की हालत गंभीर थी और उसे कभी होश नहीं आया. सोमवार को तीन घंटे के अंदर दो कार्डियक अरेस्ट से गुजरात की 'निर्भया' का निधन हो गया. बच्ची की मौत के बाद पीड़ित परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है.
16 दिसंबर 2024 को भरूच जिले में झगड़िया में 10 साल की बच्ची का अपहरण कर पड़ोसी ने उसके साथ दरिंदगी की थी. बच्ची को इलाज के लिए पहले भरूच अस्पताल ले जाया गया. हालांकि, बच्ची की तबीयत बेहद नाजुक होने के कारण उसे आगे के इलाज के लिए वडोदरा के सयाजी अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया था.
अधिकारियों ने बताया कि सयाजी अस्पताल में डॉक्टरों की देखरेख में बच्ची का इलाज चल रहा था. लेकिन आज दोपहर 2 बजे बच्ची को कार्डियक अरेस्ट हुआ. फिर शाम 5.15 बजे दोबारा कार्डियक अरेस्ट हुआ, जिसके कारण बच्ची की मौत हो गई.
पूरे शरीर में संक्रमण फैल गया था
अधिकारियों ने कहा कि पोस्टमार्टम समेत आगे की कानूनी कार्रवाई पुलिस द्वारा की जाएगी. बच्ची की मौत के पीछे कई कारण होते हैं. डॉक्टरों ने पाया कि लड़की के पूरे शरीर में संक्रमण फैल गया था, जिसके कारण शरीर के कई अंग भी काम करना बंद कर दिए थे. इससे कार्डियक अरेस्ट भी हो सकता है.
विशेषज्ञ डॉक्टरों के मुताबिक शरीर में फैले संक्रमण और बच्ची की स्थिति को ध्यान में रखते हुए ही सारा इलाज किया गया. बच्ची का वजन और रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होने के कारण दवाओं का असर नहीं हो रहा था. इस वजह से उसकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ. इसके कारण सर्जरी में भी काफी दिक्कतें आईं और दो सर्जरी के बाद भी लड़की की हालत काफी गंभीर थी.
शक्तिसिंह गोहिल ने 'निर्भया' की मौत पर दुख जताया
गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष और सांसद शक्तिसिंह गोहिल ने गुजरात की 'निर्भया' की मौत पर दुख जताया. उन्होंने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया और लिखा, "बहुत दुखद खबर, गुजरात के झगडिया में एक छोटी लड़की के साथ दुष्कर्म किया गया और उसे वडोदरा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसका निधन हो गया है. आज यह समाचार मिलते ही हमने उस नन्ही परी के लिए प्रार्थना की."