जयपुर में अजमेर हाईवे पर CNG टैंकर ब्लास्ट; 40 गाड़ियों में आग, अब तक 5 लोग जिंदा जले, 30 से ज्यादा झुलसे, कई गंभीर, ICU में
Rajasthan Jaipur CNG Tanker Blast Fire Accident Ajmer Highway Deaths
Jaipur Tanker Blast Accident: राजस्थान के जयपुर में शुक्रवार सुबह बहुत भयावह हादसा हुआ है। यहां अजमेर हाईवे पर एक CNG टैंकर में ब्लास्ट होने के बाद भीषण आग ने लगभग 40 गाड़ियों को चपेट में ले लिया। बताया जा रहा है कि, एक ट्रक के साथ सीएनजी गैस से भरे इस टैंकर की टक्कर हुई. जिसके बाद गैस टैंकर फट गया और आग फैल गई। आग का तांडव इस कदर था कि, करीब 200 मीटर का एरिया आग का गोला बना हुआ था.
अब तक 5 लोग जिंदा जले, 30 से ज्यादा झुलसे
टैंकर ब्लास्ट के बाद जहां आग की चपेट में आने से 40 के करीब गाड़ियां जल गईं तो वहीं कई लोग भी बुरी तरह से आग की चपेट में आ गए। इस हादसे में अब तक 5 लोग जिंदा जल गए हैं और 30 से ज्यादा लोग झुलस गए। सभी घायलों को इलाज के लिए जयपुर के SMS अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ज़्यादातर घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। उनका आईसीयू में इलाज चल रहा है। मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।
एक-एक कर जलती गईं गाड़ियां, बसें भी जलीं
टैंकर ब्लास्ट के बाद आग इतनी तेजी से फैली कि, आसपास मौजूद या वहां से गुजर रहे लोग कुछ समझ ही नहीं पाये और चपेट में आ गए। ब्लास्ट के बाद देखते ही देखते एक-एक कर गाड़ियां जलती चली गईं। इस दौरान दूर-दूर तक तेज आवाजें भी सुनी गईं। हादसे के दौरान वहां से गुजर रहीं जहां कई कारें आग की चपेट में आईं तो वहीं बसों और ट्रकों सहित अन्य वाहन भी आग में जल गए।
एएनआई के हवाली से वीडियो
गृह मंत्री अमित शाह ने हादसे की जानकारी ली
हादसे के कारण अजमेर हाईवे पर लंबा जाम लग गया था। फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों ने गाड़ियों में लगी आग पर काबू पाने की कोशिश की है। लगभग सभी गाड़ियों में आग बुझा ली गई है और हाईवे को क्लियर करने की कोशिश की जा रही है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से बात कर राजस्थान में आग लगने की घटना के बारे में जानकारी ली है।
CM भजनलाल शर्मा मौके पर पहुंचे
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा हादसे की सूचना मिलते ही मौके को रवाना हो गए थे। सीएम ने घटनास्थल का भी दौरा किया और साथ ही अस्पताल पहुंचकर सभी घायलों की स्थिति के बारे में जानकारी ली। साथ ही मृतकों के परिजनों से मिले। वहीं भजनलाल शर्मा ने कहा, लगभग 35 लोग घायल हैं जिनका इलाज जारी है। इस हादसे की विस्तृत जांच होगी।
सीएम ने कहा कि, हादसे के बाद प्रशासन ने एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है जिसके माध्यम से सूचना दी जा रही है। मैंने अस्पताल के सभी अधिकारियों को घायलों के तुरंत इलाज के निर्देश दिए हैं, सरकार इस घटना के संबंध में जो बन पड़ेगा वो करेगी, घायलों को इलाज में हम हर संभव सहयोग दिया जाएगा। जो इस घटना में हताहत हुए हैं उन सभी के परिजनों को ईश्वर शक्ति दे।
जयपुर कलेक्टर ने कहा- 40 गाड़ियां हादसे की चपेट में आईं
हादसे के बाद तत्काल पुलिस-प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच गया था। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। जयपुर कलेक्टर जितेंद्र सोनी ने बताया, "5 लोगों की मौत हुई है। वहीं हादसे की चपेट में आईं 40 गाड़ियां शामिल हैं। जितेंद्र सोनी ने बताया, आग मोटे तौर पर बुझा ली गई है। मौके पर दमकल विभाग और एंबुलेंस की गाड़ियां पहुंच गईं थीं। राहत कार्य शुरू कर लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- ट्रैफिक कॉरिडोर खोला गया
राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने बताया कि, इस हादसे के घायलों के लिए डेडीकेट आईसीयू वार्ड बनाया गया है। इसके अतिरिक्त 40 बेड का एक और कमरा तैयार किया गया है। घायलों के लिए SMS अस्पताल आने के लिए हमने ट्रैफिक कॉरिडोर को भी खोल दिया है। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि, चिंता की बात ये है कि जो घायल यहां पर हैं उनमें से 50% लोग अति गंभीर हालत में हैं।
वहीं राजस्थान के गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेदम और राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा ने भी घटनास्थल का दौरा किया है। जवाहर सिंह बेदम ने कहा, "शुरुवाती जांच में यही सामने आ रहा है कि, यूटर्न पर सीएनजी टैंकर और ट्रक के बीच भिड़ंत हुई है। जिसके बाद आग की लपटे इतनी तेज हुईं कि अन्य वाहनों को भी उसने अपनी चपेट में ले लिया। मृतक परिवारों के प्रति हमारी संवेदना है। सरकार उनकी हरसंभव मदद करेगी।
जवाहर सिंह ने कहा कि, जयपुर-अजमेर हाईवे रास्ते को जल्द से जल्द साफ करवाया जाएग। जब तक रास्ता साफ नहीं हो जाता है, हम यहीं हैं। वहीं उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा ने कहा, "यह बहुत दुखद घटना है। हम सभी को इस बात का दुख है कि घटना में 4 से 5 लोगों की मौत हो चुकी है और लगभग 39 लोग SMS अस्पताल में भर्ती हैं। मुख्यमंत्री खुद वहां जाकर आए हैं और सभी व्यवस्थाओं का जायजा लेकर आए हैं।
राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा- यह बहुत बड़ा हादसा
राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा जयपुर में घायलों से मिलने और स्थिति का जायजा लेने SMS अस्पताल पहुंचे। डोटासरा ने कहा, "जितने भी घायल हैं वे बहुत गंभीर स्थिति में हैं। 20-25 लोग बहुत ज्यादा झुलसे हुए हैं। डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं। वर्तमान में हादसा हुआ है यह हमारे हिंदुस्तान और राजस्थान के लिए बहुत बड़ा हादसा है। सरकार को कोई न कोई ठोस कार्रवाई करनी चाहिए कि भविष्य में इस तरह के हादसे न हों।