संसद में बीजेपी-कांग्रेस सांसदों में धक्का-मुक्की, बवाल; आरोप- राहुल गांधी के धक्के से 1 भाजपा सांसद को चोट, राहुल बोले- मुझे धकेल रहे थे
Sansad BJP-Congress MPs Dhakka-Mukki Rahul Gandhi Pratap Sarangi Video
Sansad Dhakka-Mukki: राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह के अंबेडकर वाले बयान पर संसद से लेकर सोशल मीडिया तक सियासी बवाल मचा हुआ है। कांग्रेस समेत विपक्ष, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी पर डॉ. बीआर अंबेडकर के अपमान को लेकर तीखे रूप से हमलावर है। वहीं दूसरी ओर बीजेपी भी अंबेडकर के अपमान को लेकर कांग्रेस की घेराबंदी कर रही है।
आज संसद भवन परिसर में कांग्रेस समेत विपक्ष और बीजेपी दोनों तरफ से अंबेडकर के अपमान को लेकर एक-दूसरे के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। जहां इसी बीच संसद में बीजेपी-कांग्रेस सांसदों में धक्का-मुक्की की खबर भी सामने आई है। जो हैरानीजनक है।
आरोप- राहुल गांधी के धक्के से 1 भाजपा सांसद को चोट
बताया जाता है कि, संसद परिसर के प्रवेश द्वार (मकर द्वार) पर विरोध प्रदर्शन के बीच बीजेपी-कांग्रेस सांसदों में धक्का-मुक्की हुई। प्रवेश द्वार पर बीजेपी सांसद इकट्ठे होकर कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे।
आरोप है कि, इसी दौरान राहुल गांधी के धक्के से बीजेपी सांसद प्रताप चंद्र सारंगी के सीढ़ीयों पर गिरने से सिर में आंख के पास चोट लग गई और खून आने लगा। जिसके बाद बीजेपी सांसद को इलाज के लिए ले जाया गया।
मीडिया से बातचीत करते हुए बीजेपी सांसद प्रताप चंद्र सारंगी ने बताया कि, मैं सीढ़ियों के पास खड़ा था जब राहुल गांधी आए और एक सांसद को धक्का दिया जो मेरे ऊपर गिर गया। जिसके बाद मैं नीचे गिर गया और मैं घायल हो गया।
एएनआई के हवाले से वीडियो
राहुल बोले- मुझे धकेल रहे थे, धमका रहे थे
धक्का-मुक्की वाले इस बवाल को लेकर लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि, मैं संसद के प्रवेश द्वार से अंदर जाने की कोशिश कर रहा था, तो इस दौरान बीजेपी के सांसदों ने मुझे रोकने की कोशिश की। वो मुझे धकेल रहे थे। मुझे धमका रहे थे, इस बीच यह धक्का-मुक्की हुई। राहुल ने कहा कि, यह संसद का प्रवेश द्वार है और हमारा अंदर जाने का पूरा अधिकार है।
राहुल गांधी ने कहा कि, मुख्य मुद्दा यह है कि बीजेपी के लोग संविधान पर आक्रमण कर रहे हैं और डॉ. बीआर अंबेडकर का अपमान कर रहे हैं। राहुल गांधी ने राज्यसभा में बाबासाहेब अंबेडकर पर की गई टिप्पणी पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से माफी और इस्तीफे की मांग की। गृह मंत्री अमित शाह के अंबेडकर वाले बयान पर कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन जारी है।
राहुल गांधी ख़ुद मान रहे हैं कि उन्होंने धक्कामुक्की की है, और बड़ी बेशर्मी से कह रहे हैं कि धक्का मुक्की से कुछ नहीं होता।
इनके धक्के से एक वरिष्ठ सांसद का सर फट गया, दो सांसद अस्पताल में भर्ती हैं और राहुल जी कह रहे धक्के से कुछ नहीं होता।
अहंकार, अत्याचार और तानाशाही गांधी… pic.twitter.com/MSD8UZey55
नीली टीशर्ट पहनकर संसद पहुंचे राहुल गांधी
गृह मंत्री अमित शाह के अंबेडकर वाले बयान के बीच विरोधस्वरूप राहुल गांधी और प्रियंका गांधी नीले रंग के कपड़ों में संसद पहुंचे थे। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज नीले रंग की टीशर्ट पहनकर संसद पहुंचे। वहीं प्रियंका गाधी भी नीले रंग की साड़ी पहने हुए नजर आईं।
दरअसल, नीला रंग आंबेडकर और दलितों के प्रतिरोध का प्रतीक है। राहुल गांधी और कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा के नेतृत्व में INDIA गठबंधन के सांसदों ने संसद परिसर में बाबासाहेब अंबेडकर प्रतिमा पर विरोध मार्च भी निकाला।
Har Hindustani Ke Dil Mein BabaSaheb pic.twitter.com/5SbiYyv0YI
INDIA bloc MPs condemn BJP for INSULTING Baba Saheb Ambedkar, the architect of our Constitution!
We demand an APOLOGY from Home Minister Amit Shah and his RESIGNATION for his derogatory remarks. Insulting Ambedkar ji is an insult to India's very fabric!
???? Parliament House, New… pic.twitter.com/8QA1Ig41En