'अमित शाह देश के 'हनुमान' हैं..'; बॉलीवुड स्टार वरुण धवन इतने मुरीद, गृह मंत्री को लाइव देखने और यह सवाल पूछने के लिए पहुंच गए

Varun Dhawan on Amit Shah

Varun Dhawan says Amit Shah ‘Hanuman’ of our country serving nation selflessly

Varun Dhawan on Amit Shah: बॉलीवुड स्टार वरुण धवन इन दिनों अपनी नई फिल्म Baby John को लेकर सुर्खियों में हैं। वहीं इस बीच वरुण धवन की चर्चा तब और बढ़ गई है, जब उन्होंने देश के गृह मंत्री अमित शाह को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने गृह मंत्री अमित शाह को देश का 'हनुमान' बताया है।

वरुण धवन ने कहा कि, अमित शाह को भले ही राजनीतिक का चाणक्य कहा जाता है। मगर वास्तव में वो देश के हनुमान हैं। जो इस देश के लिए निस्वार्थ भाव से काम कर रहे हैं। वरुण ने कहा कि, अमित शाह दिल से और साफ तौर से बोलते हैं।

गृह मंत्री को लाइव देखने के लिए पहुंच गए

दरअसल, बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने यह बयान 'एजेंडा आज तक 2024' के कार्यक्रम में दिया। यहां जब अमित शाह पहुंचे तो वरुण धवन भी खास तौर से समय निकालकर कार्यक्रम में शामिल हुए। वरुण धवन ने आज तक के सामने अमित शाह से मिलने की इच्छा जताई थी और कहा था मौका लगे तो सवाल भी पूछना है। सवाल पूछने का मुझे मौका दीजिए।

वहीं अमित शाह के इंटरव्यू के बीच जब वरुण को बोलने का मौका मिला तो वरुण ने कहा, मैंने आज ही कहा था कि, अगर मुझे अमित शाह जी से सवाल पूछने का मौका मिले तो मैं एक सवाल पूछना चाहूँगा।

बॉलीवुड स्टार वरुण धवन अमित शाह की बातों से इतना प्रभावित हुए कि तारीफ में यह तक कह दिया कि, वह गृह मंत्री की बातों को सुनकर बहुत प्रभावित हो रहे हैं। वरुण धवन ने अमित शाह से कहा, आपने काफी कुछ कहा है, जिससे मैं बहुत प्रभावित हुआ हूं।

वहीं वरुण ने अमित शाह से कहा कि, मैं आपसे एक और चीज कहना चाहता हूँ, क्योंकि आज मैंने आपको लाइव देखा है। इससे पहले मैं आपको टीवी पर बहुत बार देखता आया हूं। वरुण ने कहा कि, भले ही आपको (अमित शाह) राजनीति का चाणक्य कहा जाता है। मगर मैं कहना चाहता हूँ कि, वास्तव में आप (अमित शाह) देश के हनुमान हैं जो निस्वार्थ देश की सेवा कर रहे हैं।

भगवान राम और रावण में सबसे बड़ा अंतर क्या था?

वरुण धवन ने अमित शाह से सवाल किया कि, भगवान राम और रावण में सबसे बड़ा अंतर क्या था? जिसके जवाब में अमित शाह ने कहा- कुछ लोगों का इंटरेस्ट धर्म से डिसाइड होता है और कुछ लोगों का धर्म खुद के इंटरेस्ट के लिए डिसाइड होता है। ये अंतर है राम और रावण में। राम धर्म की व्याख्या से अनुसार जीवन जीते थे और रावण ने धर्म को अपनी व्याख्या के अनुसार बदलने का प्रायस किया।

वहीं इसके बाद वरुण ने कहा कि, आपने अहंकार पर बोला था तो मेरे दिल और दिमाग में एक चीज आई कि, जो रावण था उसे ज्ञान का अहंकार था और जो राम थे उन्हें अहंकार का ज्ञान था।

अमित शाह बोले- पत्रकार मत बन जाना वरुण

आजतक पत्रकार ने जब वरुण धवन को बोलने के लिए उनका नाम लिया था तो अमित शाह के सामने कहा कि, बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन ने आपसे मिलने की इच्छा जताई थी और कहा था मौका लगे तो सवाल भी पूछना है। इसके बाद अमित शाह ने वरुण धवन से कहा- पत्रकार मत बन जाना वरुण, जिस पर वरुण ने कहा कि, नहीं नहीं मैं पत्रकार नहीं बनूँगा। वहीं आगे अमित शाह बोले बॉलीवुड में अच्छा कर रहा है लड़का।

'एजेंडा आज तक 2024' का वीडियो