पूर्व मंत्री कृष्णानंद झा का निधन, CM हेमंत सोरेन ने जताया शोक

Krishnanand Jha Death

Krishnanand Jha Death

देवघर: Krishnanand Jha Death: बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह बिहार-झारखंड के कद्दावर कांग्रेस नेता कृष्णानंद झा का रविवार को निधन हो गया. यह खबर मिलते ही कांग्रेस पार्टी में शोक की लहर दौड़ गई. वहीं कृष्णानंद झा के निधन के बाद देवघर स्थित उनके आवास पर मंत्री, विधायक सहित कई गणमान्य लोगों ने पहुंचकर अंतिम दर्शन कर श्रद्धांजलि अर्पित की.

सीएम हेमंत सोरेन ने भी जताया शोक

वहीं पूर्व मंत्री कृष्णानंद झा के निधन की खबर सुनते ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से शोक प्रकट किया है. सीएम ने सोशल मीडिया पर लिखा कि कृष्णानंद झा जी बहुत ही सरल और सौम्य स्वभाव के व्यक्ति थे.

इन लोगों ने जताई संवेदना

वहीं, कृष्णानंद झा के निधन के बाद उनका अंतिम दर्शन करने के लिए राज्य के मंत्री संजय यादव, पूर्व सांसद फुरकान अंसारी, कांग्रेस नेता मणि शंकर,राजद विधायक सुरेश पासवान, कांग्रेस नेता संजय मुन्नम, जिला अध्यक्ष उदय शंकर, दिनेशानंद झा सहित कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.

कृष्णानंद झा का राजनीतिक सफर

बता दें कि कृष्णानंद झा देवघर जिला के मधुपुर विधानसभा से लगातार तीन बार विधायक रह चुके थे. साथ ही बिहार सरकार में मंत्री भी बने थे. कृष्णानंद झा बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री विनोदानंद झा के पुत्र थे और उनकी राजनीतिक पकड़ की वजह से सभी राजनीतिक दलों के नेता उनका सम्मान करते थे.

बता दें कि कृष्णानंद झा ने हिंदी के उत्थान के लिए कई उल्लेखनीय कार्य किए थे. उन्होंने देवघर में हिंदी विद्यापीठ की स्थापनी की थी और अंतिम सांस तक उसे आगे बढ़ाते रहे. उनके निधन की खबर मिलते ही उनके आवास पर लोगों का तांता लगा हुआ है. रविवार शाम को उनका अंतिम संस्कार शिवगंगा के पास श्मसान में किया जाएगा.