दिल्ली में महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये वाली योजना लागू; कैबिनेट से मंजूरी के बाद केजरीवाल की घोषणा, चुनाव बाद बढ़ जाएंगे

Delhi Mahila Samman Yojana Implemented 18+ Women Gets 1000 Rupees Every Month

Delhi Mahila Samman Yojana Implemented 18+ Women Gets 1000 Rupees Every Month

Delhi Women 1000 Rupees: दिल्ली में विधानसभा चुनाव-2025 से पहले मौजूदा आम आदमी पार्टी सरकार की बड़ी घोषणाएं सामने आ रहीं हैं। साथ ही पुरानी घोषणाओं को लागू करने पर भी काम किया जा रहा है। इसी कड़ी में दिल्ली की AAP सरकार ने अब 'मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना' लागू कर दी है। इस योजना के तहत दिल्ली में 18 साल से ऊपर की महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये दिए जाएंगे। ये रुपये सीधे उनके खाते में आएंगे।

कैबिनेट से मंजूरी के बाद केजरीवाल की घोषणा

बता दें कि, 'महिला सम्मान योजना' को वीरवार सुबह ही सीएम आतिशी की कैबिनेट में मंजूरी दी गई। जिसके बाद आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने यह योजना दिल्ली में लागू होने की घोषणा की। केजरीवाल ने कहा कि, मैंने वादा किया था कि दिल्ली में 18 साल से ऊपर हर महिला के खाते में हर महीने 1000 रुपये डाले जाएंगे। आज मैं ये घोषणा करते हुए खुश हूं कि दिल्ली सीएम आतिशी की अध्यक्षता में सुबह हुई कैबिनेट की मीटिंग में 'मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना' को मंजूरी दे दी गई है।

महिलाओं को रजिस्ट्रेशन कराना होगा

केजरीवाल ने कहा कि, अब ये योजना दिल्ली में लागू हो गई है। इस योजना के तहत लाभ पाने के लिए महिलाओं को अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। कल से रजिस्ट्रेशन चालू हो जाएगा। जो महिलाएं रजिस्ट्रेशन करेंगी। दिल्ली की उन लाभार्थी महिलाओं के खाते में हर महीने 1000 रुपये आने शुरू हो जाएंगे।

हालांकि, केजरीवाल ने यह भी कहा कि, दिल्ली में कुछ दिनों के भीतर विधानसभा चुनाव-2025 का ऐलान हो सकता है। ऐसे में चुनाव से पहले महिलाओं के खाते में 1000 रुपये डालने संभव नहीं होंगे। लेकिन सरकार ने 'महिला सम्मान योजना' लागू कर महिलाओं के लिए हर महीने 1000 रुपये चालू कर दिए हैं।

यह योजना पहले ही लागू करने वाला था

केजरीवाल ने कहा कि, इस योजना की घोषणा हमने इसी साल मार्च में की थी। मुझे उम्मीद थी कि अप्रैल-मई के महीने में मैं इस योजना को लागू कर दूंगा लेकिन बीजेपी वालों ने मुझे फर्जी केस में जेल भेज दिया। लेकिन जब मैं जेल से लौटकर आया तो मैं इस योजना को लागू करने में लग गया। मैं खुश हूं कि आज ये योजना दिल्ली में अब लागू हो गई है।

महिलाओं के ऊपर कोई एहसान नहीं कर रहे

केजरीवाल ने कहा कि, हम 'महिला सम्मान योजना' लागू करके महिलाओं के ऊपर कोई एहसान नहीं कर रहे हैं। महिलाएं अपना परिवार चलाती हैं। बच्चों को अच्छे संस्कार देती हैं। उन्हें बड़ा करती हैं और बच्चे ही देश का भविष्य हैं। इसमें अगर हम उनका सहयोग कर सकें तो हम अपने आप को बहुत सौभाग्यशाली हैं। हमारे हिन्दू धर्म में कहा भी गया है कि, जहां नारी की पूजा की जाती है, वहीं देवता बसते हैं।

बीजेपी वाले मुझे गालियां दे रहे

केजरीवाल ने कहा कि, इस योजना से दिल्ली सरकार का खर्चा नहीं बढ़ेगा बल्कि महिलाओं के आशीर्वाद से दिल्ली सरकार की बरकत होगी। कुछ लोग कह रहे थे कि, केजरीवाल ये नहीं कर पाएगा। लेकिन मैंने कर दिया। क्योंकि मैं जब ठान लेता हूं तो करके रहता हूं। इस योजना के चलते कुछ लोग मुझे गालियां दे रहे हैं। कह रहे हैं कि केजरीवाल फ्री की रेवड़ियां बांट रहा है।

केजरीवाल जादूगर है...

केजरीवाल ने कहा कि, बीजेपी वाले कहते हैं कि फ्री की रेवड़ियां बांटने के लिए सरकार के पास इतने पैसे कहां से आएंगे। लेकिन मैं बीजेपी वालों को कहना चाहता हूं कि मैं अकाउंटस का जादूगर हूं। मुझे मालूम है कि, पैसे कहां से लाने हैं, कहां बचाने हैं और कहां लगाने हैं। इसलिए ये सब मुझपर छोड़ दें और वे अपना देखें।

केजरीवाल ने कहा- चुनाव जीतने पर महिलाओं को 2100 रुपये देंगे

केजरीवाल ने दिल्ली की महिलाओं के लिए एक और बड़ी घोषणा की है। केजरीवाल ने कहा कि, मैं आज महिलाओं के दूसरी बड़ी घोषणा कर रहा हूं। मैं महिलाओं को यह बताना चाहता हूं कि, 'महिला सम्मान योजना' के तहत उनका रजिस्ट्रेशन हर महीने 1000 रुपये का नहीं होगा बल्कि 2100 रुपये हर महीने का रजिस्ट्रेशन होगा।

केजरीवाल ने कहा कि, चुनाव जातने के बाद हम हर महीने 1000 वाली यह योजना बदलकर 2100 वाली करेंगे और चुनाव के बाद महिलाओं के खाते में 1000 नहीं 2100 रुपये हर महीने आएंगे।

आतिशी ने कहा- बड़े बेटे का फर्ज निभा रहे केजरीवाल

दिल्ली की सीएम आतिशी ने कहा कि जब हमारे परिवारों में बहन-बेटियां घर आती हैं तो घर में पिता और बड़े भाई कुछ पैसे उनके हाथ में रखते हैं ताकि वो अपनी जरूरतें पूरी कर सकें। आतिशी ने कहा कि इसी उद्देश्य से अरविंद केजरीवाल ने एक बड़े बेटे और भाई का फर्ज निभाते हुए ये फैसला लिया है कि दिल्ली की महिलाओं के लिए 'मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना' लागू हो।