हरियाणा के मंत्री विज ने राहुल गांधी को 'पप्पू' बताया; INDIA गठबंधन पर कहा- विपक्षी नेता अब इंजन बदलकर देखना चाहते, मगर..

Haryana Minister Anil Vij Says Rahul Gandhi Pappu Fail Ho Gya Video

Haryana Minister Anil Vij Says Rahul Gandhi Pappu Fail Ho Gya Video

Haryana Minister Anil Vij: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को INDIA गठबंधन का नेता बनाए जाने की मांग उठ रही है। हाल ही में लालू यादव ने भी इसके लिए ममता का समर्थन किया था। दरअसल, यह गठबंधन कांग्रेस के नेतृत्व में है। ऐसे में एक तरह से राहुल गांधी इस गठबंधन के नेता हैं। लेकिन लालू का कहना था कि, ममता के नाम पर कांग्रेस के विरोध का कोई औचित्य नहीं होना चाहिए।

फिलहाल अब इसी कड़ी में हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने इस पूरे मामले पर राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा है। INDIA गठबंधन का नेतृत्व ममता को दिये जाने की मांग पर मंत्री अनिल विज ने कहा, "हम पहले दिन से कह रहे हैं पप्पू फेल हो गया। अब उनके साथियों ने भी कह दिया कि इनसे हमारी गाड़ी चलने वाली नहीं है। वे अब इंजन बदलकर देखना चाहते हैं। लेकिन गाड़ी इनकी किसी से भी चलने वाली नहीं है। क्योंकि इनकी पटरी ही खराब है, जिनकी पटरी खराब है उनकी गाड़ी कहां से चलेगी।

वहीं केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा, "INDIA गठबंधन में एकमत नहीं होगा क्योंकि वहां हर पार्टी के लोग हैं. एक साल से ज्यादा दिन गठबंधन को बने हो गए हैं लेकिन उनका संयोजक नहीं बना है। इनमें एकमत नहीं है।

ममता बनर्जी क्या बोलीं?

INDIA गठबंधन के नेतृत्व को लेकर मंत्री अनिल विज का भी बयान सामने आया है। कुछ विपक्षी नेताओं द्वारा उन्हें INDIA ब्लॉक के नेता के रूप में समर्थन दिए जाने पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, "मैं उन सभी नेताओं की आभारी हूं जिन्होंने मुझे सम्मान दिया है। मैं उन सभी के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करती हूं। वे और उनकी पार्टी बहुत अच्छा करें।