प्रधानमंत्री मोदी को जान से मारने की धमकी; मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम पर फोन आया, एक्शन के बाद एक महिला हिरासत में, पढ़िए
PM Narendra Modi Death Threat on Mumbai Police Control Room
PM Modi Death Threat: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी दी गई। ये धमकी फोन कर के दी गई। मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में धमकी भरा फोन आया था। जिसके बाद मुंबई पुलिस के साथ-साथ सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में आ गईं और तत्परता के साथ धमकी देने वाले आरोपी व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी गई.
एक्शन के बाद एक महिला हिरासत में
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मुंबई पुलिस के एक्शन और छानबीन के बाद आरोपी की पहचान कर ली गई है। बताया जा रहा है कि, मामले में पुलिस ने एक 34 साल की महिला को हिरासत में लिया है। महिला मानसिक रूप से परेशान है। महिला का कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड भी नहीं है। हालांकि, पुलिस का कहना है इस मामले में सभी प्रोटोकॉल के तहत कार्रवाई की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
बढ़ रहा है धमकियों का सिलसिला
प्रधानमंत्री मोदी को जान से मारने की धमकियों का सिलसिला बढ़ता जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोदी को 6 साल में तीन धमकियां मिल चुकी हैं। साल 2018 में महाराष्ट्रके शख्स ने फेसबुक पेज पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो जान से मारने की धमकी दी थी। वहीं 2022 में केरल में एक खत जारी करते हुए एक शख्स ने पीएम मोदी को धमकी दी और कहा- मोदी का हाल राजीव गांधी जैसा होगा।
इसी प्रकार साल 2023 में हरियाणा के एक शख्स ने वीडियो वायरल करते हुए मोदी को गोली मारने की धमकी दी थी। वीडियो में उसने कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी मेरे सामने आ जाएं तो मैं गोली मार दूंगा।
गौरतलब है कि, देश के विभिन्न राज्यों में बीते कुछ समय से एक के बाद एक धमकी भरे फोन और ईमेल का सिलसिला भी बढ़ा है। हाल के दिनों में कई फ्लाइटों और दिल्ली-एनसीआर के 100 से ज्यादा स्कूलों में बम रखे जाने की धमकियां दी गईं। लेकिन पुलिस जांच में कुछ भी नहीं निकला।