दिल्ली में केंद्रीय एजेंसी ED की टीम पर हमला; छापेमारी के दौरान अचानक अटैक, असिस्टेंट डायरेक्टर घायल, दिल्ली पुलिस एक्शन में
Delhi ED Attack News Today During Raid Police Action
Delhi ED Attack: राजधानी दिल्ली में केंद्रीय जांच एजेंसी ED की टीम पर हमला किया गया है। टीम एक केस में छापेमारी की कार्रवाई करने पहुंची थी। इसी दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों ने अचानक हमला बोल दिया।
इस हमले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के एक असिस्टेंट डायरेक्टर के घायल होने की खबर सामने आ रही है। वहीं इस घटना के बाद दिल्ली पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर आगामी कार्रवाई कर रही है। हमले के बाद एक आरोपी फरार बताया जा रहा है।
दिल्ली के बिजवासन इलाके में हमला
जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह ईडी पर यह हमला उस वक्त हुआ। जब ईडी की टीम किसी साइबर क्राइम से जुड़े मामले की जांच करने के लिए दिल्ली के बिजवासन इलाके में छापेमारी के लिए पहुंची थी। छापेमारी के दौरान वहां कुछ लोग मौजूद थे, जिन्होंने टीम पर हमले को अंजाम दिया।
बताया जाता है कि, ईडी की टीम के साथ दिल्ली पुलिस के कुछ जवान भी थे। लेकिन फिर भी हमला हो गया। वहीं बाद में सूचना मिलने पर दिल्ली पुलिस की और टीम मौके पर पहुंची और टीम को सुरक्षित कर लिया गया। दिल्ली पुलिस एफआईआर दर्ज आगे की कार्रवाई कर रही है।
दिल्ली में हमला चौंकाने वाला
देश में अलग-अलग हिस्सों से केंद्रीय जांच एजेंसी ED की टीम पर हमले की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। लेकिन राजधानी दिल्ली में इस तरह की घटना चौंकाने वाली है। दिल्ली में ईडी का मुख्यालय है और कई सुरक्षा एजेंसियों का ठिकाना भी यहीं हैं।