संबित पात्रा बोले- प्रधानमंत्री मोदी के घर में EVM मशीन है; BJP इसी EVM की वजह से जीत रही, कांग्रेस RBM के कारण हार रही
BJP MP Sambit Patra Says EVM Machine In PM Modi House
Sambit Patra EVM Machine: कांग्रेस और अन्य कई विपक्षी दल के नेता लगातार EVM को लेकर हमलावर हैं। वह बीजेपी से लेकर चुनाव आयोग के ऊपर तक सवाल उठा रहे हैं। बीते कल ही कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने EVM को लेकर बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि, हमें EVM नहीं चाहिए, हम चाहते हैं कि फिर से बैलेट पेपर से चुनाव कराये जाएं। EVM रखनी है तो पीएम मोदी और अमित शाह अपने घर में रख लें। बैलेट पेपर से चुनाव होंगे तो बीजेपी वालों को पता चल जाएगा कि वह कहां खड़े हैं।
बीजेपी सांसद संबित पात्रा का पलटवार
अब बीजेपी सांसद संबित पात्रा ने कांग्रेस अध्यक्ष के EVM वाले बयान पर पलटवार किया है। पात्रा ने पलटवार करते हुए कहा है कि, मल्लिकार्जुन खड़गे कह रहे थे कि, हम किसी भी कीमत पर बैलेट पेपर लेकर आएंगे और यह भी कहा कि, EVM मशीन प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह के घर में रख दीजिये। मल्लिकार्जुन खड़गे जी... ''प्रधानमंत्री मोदी के घर में EVM मशीन है। उस EVM मशीन का मतलब है, E-एनर्जी V-विकास M-मेहनत। प्रधानमंत्री मोदी मशीन की तरह काम करते हैं और बीजेपी इसी EVM की वजह से जीत रही है।
कांग्रेस RBM के कारण हार रही
इस बीच संबित पात्रा ने कांग्रेस अध्यक्ष से कहा, कांग्रेस RBM के कारण हार रही है। RBM का मतलब है- ''राहुल बेकार मैनेजमेंट''। पात्रा ने कहा कि, जनता ने कांग्रेस को साइड में रख दिया है। करीब हर राज्य के चुनाव में कांग्रेस साइड लाइन कर दी गई है। महाराष्ट्र में तो नेस्तनाबूद हो गई है। एक ओर महाराष्ट्र में महायुति की प्रचंड जीत हुई है तो वहीं कांग्रेस का सफाया हो गया है।
विपक्ष लगातार EVM पर उठा रहा सवाल
इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन यानि EVM से होने वाली वोटिंग प्रक्रिया लगातार विपक्षी पार्टियों के बीच संदेह के घेरे में हैं। विपक्ष EVM से वोट पड़ने को लेकर धोखाधड़ी की बात करता है और ईवीएम की जगह पहले की तरह बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग करता रहा है। विपक्ष का कहना है कि, EVM के जरिए बीजेपी द्वारा वोटों की चोरी की जा रही है। ईवीएम पर जो वोट पड़ते हैं वो बीजेपी को जाते हैं। विपक्ष का यह भी आरोप रहा है कि चुनाव आयोग बीजेपी का साथ दे रहा है।