नरेंद्र मोदी को 20 साल तक ढूंढते रहे बैंक वाले; आखिर क्या थी वजह? क्यों हो रही थी तलाश, यहां जान लीजिए पूरा मामला, VIDEO
Bank Kept Searching For Narendra Modi Till 20 Years
PM Narendra Modi: सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक पुराना वीडियो क्लिप देखने को मिला है। इस वीडियो को अब तक हजारों लोग देख चुके हैं और देखकर हैरान रह जा रहे हैं। दरअसल, इस वीडियो में पीएम मोदी अपना एक वाकया बताते हुए नजर आ रहे हैं। वह बताते दिख रहे हैं कि, बैंक वाले उन्हें 20 साल तक ढूंढते रहे और क्यों ढूंढते रहे। ये भी पीएम मोदी ने बताया है। आइये जानते हैं कि आखिर क्या वजह थी? जिसके लिए पीएम मोदी को 20 साल तक ढूंढा गया।
पीएम मोदी ने बताया, ''मैं, मेरे गांव में एक स्कूल में पढ़ता था और उस दौरान 'देना बैंक' के लोग स्कूल में आए। उन्होंने गुल्लक देकर समझाया कि पैसों को किस तरह से बचाना है। वो स्कूल में खाता खोल रहे थे। इसी के चलते मैंने भी बैंक में खाता खुलवा दिया और इसके बाद मुझे बैंक वालों की तरफ से एक गुल्लक भी दिया गया। लेकिन मेरा वह गुल्लक कभी भरा ही नहीं। उसमें एक भी रुपया नहीं पड़ा। क्योंकि मेरा बैकग्राउंड ऐसा नहीं था कि उसमें कभी पैसे डल पाएं।''
पीएम मोदी ने बताया- क्यों खोज रहे थे बैंक वाले?
पीएम मोदी ने आगे बताया, ''अब खाता तो खुल गया था, लेकिन मैंने स्कूल, गांव छोड़ दिया। मगर इसके बाद बैंक वाले मुझे खोजने लगे। शायद उन्होंने मुझे 20 साल तक खोजा, कहां है ये, वह खोज इसलिए रहे थे क्योंकि वह खाता बंद करवाना चाहते थे। उनका कहना था कि, बिना इस्तेमाल वाले इस खाते को लेकर हर साल इतनी कागजी कार्रवाई करनी पड़ रही है कि इससे अब मुक्ति दो। इसके बाद मैंने उन्हें मुक्ति दे दी थी।''
पीएम मोदी ने आगे कहा, ''वो भी एक समय था जब उस दौर में खाता बंद करवाने के लिए भी कोशिश की जाती थी। लेकिन, आज का दौर ये है कि जब खाता खोलने के लिए कोशिश की जा रही है और मैं मानता हूं यहीं से गरीबों की जिंदगी का सूर्योदय हुआ है।'' बताया जाता है कि, यह वीडियो साल 2014 का है जिसमें 'प्रधानमंत्री जनधन योजना' कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी अपना यह वाकया बता रहे हैं।
प्रधानमंत्री जनधन योजना के 10 साल पूरे
प्रधानमंत्री जनधन योजना (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana) के शुभारंभ के 10 साल पूरे हो गए हैं। नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद 2014 में इस योजना की घोषणा हुई थी। अभी एक दिन पहले ही संविधान दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जानकारी दी थी कि, "पिछले 10 वर्षों में, 53 करोड़ से ज्यादा ऐसे भारतीयों का बैंक खाता खुला है जो बैंक के दरवाजे तक नहीं पहुंच पाते थे।
यह भी पढ़ें...