दिल्ली के बुजुर्गों के लिए बड़ा ऐलान; चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दांव, AAP सरकार से हर महीने मिलेंगे इतने रुपए, जानिए
Delhi Arvind Kejriwal Announced Pension For 80 Thousand Old Age Peoples
Arvind Kejriwal Announcement: दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव-2025 को लेकर आम आदमी पार्टी पूरी तरह से मैदान में हैं। वहीं अब चुनाव से पहले आप सुप्रीमो और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के बुजुर्गों के लिए बड़ा ऐलान कर दिया है। केजरीवाल ने जानकारी दी है कि दिल्ली में 80 हजार नए बुजुर्गों को हर महीने पेंशन की सौगात मिलने जा रही है। चुनाव से ठीक पहले अरविंद केजरीवाल ने बड़ा दांव खेला है।
दिल्ली के 80 हजार नए बुजुर्गों को हर महीने पेंशन
पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज प्रेस वार्ता कर दिल्ली के 80 हजार नए बुजुर्गों के लिए पेंशन का ऐलान किया। केजरीवाल ने कहा,'' आज हम दिल्ली के बुजुर्गों के लिए खुशखबरी लेकर आए हैं। दिल्ली में 80,000 नई वृद्धावस्था पेंशन खोली जा रही हैं। यानि दिल्ली के 80 हजार और बुजुर्गों को हर महीने पेंशन का लाभ मिल सकेगा। केजरीवाल ने कहा, ''बुजुर्गों की पेंशन काफी लंबे समय से लंबित थी। मैं जहां भी जाता था तो बुजुर्ग लोग यही मांग करते थे। मेरी पेंशन नहीं लग पा रही है, मेरी पेंशन लगवा दो।
केजरीवाल ने कहा, ''इन बुजुर्गों के लिए आज यह एक बड़ी खुशखबरी है। इसे कैबिनेट ने पास कर दिया है और दिल्ली सरकार ने इसे लागू कर दिया है। केजरीवाल ने बताया कि,, पेंशन आवेदन के लिए पोर्टल चालू कर दिया गया है। पोर्टल चालू होने के बाद पिछले 24 घंटे में 10,000 से ज्यादा आवेदन आए हैं। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में अब सब रूके हुए काम शुरू कराएँगे। यह सरकार दिल्ली के आम आदमी की सरकार है।
दिल्ली चुनाव के लिए AAP उम्मीदवारों की पहली लिस्ट; इसमें 11 नेताओं के नाम, इन मौजूदा विधायकों के टिकट काटे, यहां देखिए
दिल्ली में अब करीब 5 लाख 30 हजार बुजुर्गों को पेंशन मिलेगी
पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने जानकारी दी है कि, जब 2015 में दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी थी तो उस समय दिल्ली में 3 लाख 32 हजार बुजुर्गों की पेंशन होती थी। लेकिन आप सरकार आने के बाद यह संख्या बढ़ाई गई और पिछले 9 सालों में सवा लाख नई पेंशन और ऐड की गईं। जिसके बाद लगभग साढ़े 4 लाख बुजुर्गों को आज पेंशन मिल रहीं है। मगर अब जब इसमें 80,000 और पेंशन जुड़ेंगी तो दिल्ली के लगभग 5 लाख 30 हजार बुजुर्गों को पेंशन मिलेगी।
दिल्ली में बुजुर्गों को कितने रुपये की पेशन मिलती है?
केजरीवाल ने बताया है कि, ''दिल्ली में 60 साल से 69 साल के तक के बुजुर्गों को 2000 रुपये महीना पेंशन मिलती है। 2015 में हमारी सरकार बनने से पहले यह 1000 रुपये हुआ करती थी। हमने 1000 हजार रुपये से बढ़ाकर 2000 की। इसके अलावा दिल्ली में 70 साल और इससे ऊपर के बुजुर्गों को 2500 रुपये महीना पेंशन मिलती है। पहले यह 1500 रुपये हुआ करती थी।
सिंगल इंजन की सरकार को चुनिये
प्रेस कॉन्फ्रेंस में केजरीवाल ने बीजेपी पर भी निशाना साधा। केजरीवाल ने कहा- "जहां डबल इंजन की सरकार है वहां पर बुजुर्गों को कम पेंशन मिलती है, और दिल्ली में जब सिंगल इंजन की सरकार है तो यहां ज्यादा पेंशन मिलती है। इसलिए दिल्ली वाले डबल इंजन नहीं सिंगल इंजन की सरकार को ही जारी रखें।
2020 के चुनाव में AAP को 62 सीटें
दिल्ली में कुल 70 विधानसभा सीटें हैं। 2020 के पिछले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को 62 सीटें हासिल हुईं थीं। इस तरह से आम आदमी पार्टी ने हैट्रिक मारते हुए लगातार तीसरी बार बहुमत के साथ दिल्ली में अपनी सरकार बनाई थी। इसी के साथ केजरीवाल दिल्ली के तीसरी बार मुख्यमंत्री बने थे। हालांकि आम आदमी पार्टी को 2015 के मुकाबले में 5 सीटों का नुकसान हुआ। वहीं भारतीय जनता पार्टी को इतनी सीटों का फायदा हुआ था। लेकिन भारतीय जनता पार्टी (BJP) सिर्फ 8 सीटों पर सिमटकर रह गई थी। जबकि दूसरी तरफ कांग्रेस का एक बार फिर सूपड़ा साफ हो गया था और वह कोई भी सीट नहीं जीत सकी थी।
2015 के चुनाव में AAP को 67 सीटें
दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने सबसे पहले 2013 में अपनी सरकार बनाई थी। लेकिन यह सरकार ज्यादा दिन नहीं चल सकी और 49 दिनों में केजरीवाल ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लग गया। वहीं फिर 2015 में विधानसभा चुनाव हुआ। उस दौरान आम आदमी पार्टी ने विधानसभा की 70 में से 67 सीटें जीतीं और केजरीवाल ने फिर से दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। वहीं इस चुनाव में BJP ने 3 सीटें जीती थीं। कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली थी।