लोकसभा में सत्र के पहले दिन ही विपक्ष का हंगामा, VIDEO; सदन की कार्यवाही इस तारीख तक स्थगित, राज्यसभा में भी कार्यवाही रुकी

Lok Sabha-Rajya Sabha Adjourned

Parliament Winter Session 2024: संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन ही लोकसभा में विपक्ष का जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। संभल घटना से लेकर अडानी के मुद्दे तक विपक्ष ने जमकर नारेबाजी की। विपक्ष के नेता अडानी केस में सरकार को घेरते हुए 'घोटाला है-घोटाला है' के नारे लगा रहे थे।

इस बीच सभापति ने विपक्षी नेताओं से आग्रह किया कि, वे सदन की कार्यवाही शांति से चलने दें। मगर विपक्षी नेता नहीं माने। जिसके बाद सभापति ने लोकसभा सदन की कार्यवाही 27 नवंबर को सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दी। इसी प्रकार राज्यसभा में भी सदन की कार्यवाही 27 नवंबर को सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दी गई है।

कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा, "निश्चित रूप से, अडानी मुद्दा सबसे महत्वपूर्ण मुद्दों में से एक है जिस पर संसद को चर्चा करनी है। सरकार को समय देना होगा क्योंकि अमेरिकी सरकार ने इस मामले को बहुत मजबूती से उठाया है, यह घटना भारत में हुई है। संसद इन मुद्दों को उठाने का मंच है।

प्रधानमंत्री मोदी बोले- संसद को हुडदंगबाजी से कंट्रोल करने की कोशिश; कुछ लोग लगातार इसमें लगे, जनता इन्हें देखती है और सजा देती है