महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों पर आज वोटिंग जारी; CM-केंद्रीय मंत्री, RSS चीफ वोट करने पहुंचे, बॉलीवुड हस्तियों की भी कतार

Maharashtra Assembly Election 2024 Voting LIVE Today News Update

Maharashtra Assembly Election 2024 Voting LIVE Today

Maharashtra Election Voting LIVE: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव-2024 के लिए आज वोटिंग हो रही है। महाराष्ट्र के 36 जिलों में कुल 288 विधानसभा सीटें हैं। सभी सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई थी। इस बीच जहां आम लोग अपने घरों से निकलकर वोट डालने के लिए अलग-अलग मतदान केन्द्रों पर पहुंचे तो वहीं तमाम राजनीतिक और बॉलीवुड हस्तियों ने भी मतदान में हिस्सा लिया। महाराष्ट्र में सुबह 11 बजे तक 18.14% मतदान दर्ज हुआ है। महाराष्ट्र के चुनावी मैदान में विभिन्न पार्टियों के 4100 से ज्यादा उम्मीदवार मैदान में हैं।

CM-केंद्रीय मंत्री, RSS चीफ वोट करने पहुंचे

राजनीतिक हस्तियों में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, नितिन गडकरी, राज्य के सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस, डिप्टी सीएम अजित पवार, महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले वोट समेत तमाम राजनीतिक हस्तियों ने मतदान कर दिया है। इसके अलावा RSS चीफ मोहन भागवत ने भी अपना वोट डाला। वोटिंग शाम को 6 बजे तक जारी रहेगी। महाराष्ट्र चुनाव का रिजल्ट 23 नवंबर को जारी किया जाएगा।

वोट डालने के लिए बॉलीवुड हस्तियों की भी कतार

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में वोट डालने के लिए बॉलीवुड हस्तियों की भी कतार लगी हुई है। तमाम बॉलीवुड दिग्गजों ने सुबह ही अपना वोट कर दिया। अभिनेता अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, कार्तिक आर्यन, सोनू सूद, राज कुमार राव, जॉन अब्राहम, फरहान अख्तर और अभिनेता रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा ने भी वोट किया। वहीं फिल्म निर्देशक सुभाष घई भी वोट डालने पहुंचे। वहीं क्रिकेट की दुनिया के भगवान कह जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने भी अपने परिवार के साथ वोट किया है।

CM शिंदे ने कहा- लोगों ने हमारे काम को देखा

महाराष्ट्र CM और कोपरी-पचपखड़ी विधानसभा सीट से शिवसेना उम्मीदवार एकनाथ शिंदे ने कहा, ''आज लोकशाही का उत्सव है। सभी को वोट करना चाहिए। ये देश को मजबूत बनाएगा। उन्होंने कहा कि, लोगों ने हमारा ढाई साल का काम भी देखा है और उनका भी देखा है। जो विकास को रोका था, हमने उसे शुरू किया। एकनाथ शिंदे ने कहा कि, एक बार फिर से महाराष्ट्र में महायुति की सरकार बनने जा रही है। लोग महाविकास आघाडी को झटका देंगे।

डिप्टी सीएम ने कहा- मतदान जरूर करें

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और नागपुर दक्षिण-पश्चिम से भाजपा उम्मीदवार देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव चल रहा है। महाराष्ट्र में मैंने अपने परिवार के साथ मतदान किया है। मैं महाराष्ट्र के अपने सभी भाई-बहनों खासकर हमारी लाडकी बहनों से ये अपील करता हूं कि बहुत बड़े पैमाने पर वोट करें क्योंकि मतदान केवल हमारा अधिकार नहीं है बल्कि हमारा कर्तव्य भी है। लोकतंत्र में हम सरकार चुनते हैं और जिसको हम चुनते हैं उसी से हम अपेक्षा रखते हैं। अगर हम सरकार से अपेक्षा करते हैं तो मतदान करना भी बहुत आवश्यक है।

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल बोले- 60% से अधिक वोटिंग होगी

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने मुंबई के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। वहीं उन्होंने कहा- "आज लोकसभा चुनाव के 6 महीने बाद फिर एक बार भारत और महाराष्ट्र का भाग्य तय करने का दिन आ गया है। आज सुबह से ही मैं देख रहा था कि लोग किस प्रकार से उत्तर मुंबई में मतदान कर रहे हैं और मुझे खुशी है कि लोग भारी संख्या में बाहर आए हैं और मतदान कर रहे हैं। चुनाव आयोग ने इस बार बहुत अच्छी व्यवस्था की है। किसी को असुविधा नहीं हो रही है।

पीयूष गोयल ने कहा, ''मैं उम्मीद करता हूं कि इस बार 60% से अधिक वोटिंग होगी। ये वोट मात्र वोट नहीं है। हमारे आने वाले 5 वर्ष के भविष्य के आप शिल्पकार बनने वाले हैं... मैं सभी से अपील करता हूं कि आप अवश्य वोट डालने जाएं। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, "मैं ऐसी सभी ताकतों की घोर निंदा करता हूं जो धर्म, जाति या भाषा के आधार पर समाज को बांटते हैं। महाराष्ट्र की जनता उन्हें मुंहतोड़ जवाब देगी... ऐसे सभी लोग जो समाज को बांटने की कोशिश करते हैं, इन सभी राजनीतिज्ञों को महाराष्ट्र की समझदार जनता जवाब देगी।"

Maharashtra Election Voting LIVE

 

वहीं केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता नितिन गडकरी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव पर कहा, "लोकतंत्र में मतदान करना हमारा मूलभूत अधिकार है। हमको वोट किसी भी स्थिति में करना चाहिए। ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करें और लोकतंत्र को मजबूत करें।"

RSS चीफ ने कहा- मतदान एक कर्तव्य

नागपुर में वोट डालने के बाद RSS प्रमुख मोहन भागवत ने कहा, "लोकतंत्र में मतदान करना नागरिक का कर्तव्य है। हर नागरिक को यह कर्तव्य निभाना चाहिए। मैं उत्तराखंड में था, लेकिन कल रात मैं अपना वोट डालने के लिए यहाँ आया। सभी को मतदान करना चाहिए। वहीं RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने मतदान करने के बाद कहा, "व्यवस्था बहुत अच्छी थी... मैं भारतीय चुनाव आयोग और मुंबई के चुनाव अधिकारियों को बहुत ही सुचारू मतदान के लिए बधाई देना चाहता हूँ... मुझे लगता है कि चुनाव सप्ताह के मध्य में हो रहे हैं इसलिए उम्मीदें हैं कि मतदान प्रतिशत अधिक होगा।"

Maharashtra Election Voting LIVE

 

कांग्रेस ने कहा- हमारी सरकार आ रही

महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष और साकोली विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार नाना पटोले ने कहा, "महाराष्ट्र में कांग्रेस के नेतृत्व में ही महाविकास अघाड़ी की सरकार बनेगी। मतदान के जो रुझान आ रहे हैं, उसके आधार पर राज्य में कांग्रेस के ही सबसे ज्यादा प्रत्याशी चुनकर आएंगे। कल भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े पैसे बांटते हुए पकड़े गए। उनका कहना है कि वे चिट्ठी बांटने गए हैं। इसका अर्थ तो ये है कि उनके पास कार्यकर्ता खत्म हो गए हैं। भाजपा संवैधानिक व्यवस्था को नहीं मानती।

अभिनेता अक्षय कुमार वोट करने के बाद

Maharashtra Election Voting LIVE

Maharashtra Election Voting LIVE

Maharashtra Election Voting LIVE

Maharashtra Election Voting LIVE

Maharashtra Election Voting LIVE

Maharashtra Election Voting LIVE

Maharashtra Election Voting LIVE

Maharashtra Election Voting LIVE