दिल्ली के पूर्व मंत्री कैलाश गहलोत अब BJP में शामिल; बोले- ED-CBI के दबाव में यहां नहीं आया, AAP सरकार में परिवहन मंत्री रहे
Delhi AAP Govt Former Minister Kailash Gehlot Joins BJP
Kailash Gahlot Joins BJP: दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका (Delhi AAP Big Blow) लगा है। पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के करीबी माने जाने वाले और आप सरकार में परिवहन मंत्री रहे कैलाश गहलोत अब बीजेपी में शामिल हो गए हैं।
कैलाश गहलोत ने दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल और अन्य वरिष्ठ पार्टी नेताओं की मौजूदगी में बीजेपी जॉइन की। इससे पहले कैलाश गहलोत ने अपने इस्तीफे के साथ आम आदमी पार्टी पर कई सवाल उठाए थे और कहा था कि आप पार्टी अपने मूल्यों से भटक गयी है और लोगों के हितों की बजाय अपने हितों के लिये लड़ रही है।
जॉइनिंग पर बोले- ED-CBI के दबाव में नहीं आया
बीजेपी में शामिल होने के बाद कैलाश गहलोत (AAP Kailash Gahlot Joins BJP) ने कहा, "कुछ लोग सोच रहे होंगे कि मेरे द्वारा ये फैसला रातों-रात और किसी के दबाव में लिया गया। मैं उन सबको बताना चाहता हूं कि मैंने आज तक कभी किसी के दबाव में आकर कुछ नहीं किया। अपने राजनीति जीवन में लगातार 2015 से आम आदमी पार्टी में विधायक रहके और मंत्री रहकर मैंने द्वाब में कोई काम नहीं किया।
गहलोत ने कहा कि, मैं यह सुन रहा हूं कि मेरे बारे में एक नैरेटिव बनाने की कोशिश की जा रही है कि मैंने ईडी और सीबीआई के दबाव में बीजेपी में आया। मगर ऐसा नहीं है। ये सब गलत है। मेरा ये निर्णय कोई एक दिन का नहीं है। मैं पेशे से वकील हूं और मैं अन्ना जी के समय वकालत छोड़कर आम आदमी पार्टी से जुड़ा। उस समय हम एक पार्टी के रूप में विचारधारा से जुड़े थे जो अब आम आदमी पार्टी में नहीं बची है।
मनोहर लाल बोले- दिल्ली राजनीति में महत्वपूर्ण मोड़
कैलाश गहलोत के बीजेपी में शामिल होने पर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा, "आज दिल्ली के पूर्व मंत्री कैलाश गहलोत बीजेपी में शामिल हो गए हैं। यह दिल्ली की राजनीति में एक महत्वपूर्ण मोड़ है, क्योंकि दिल्ली सरकार के एक पूर्व वरिष्ठ मंत्री ने बीजेपी में शामिल होने का फैसला किया है। मुझे यकीन है कि बीजेपी में शामिल होने का फैसला लेने से पहले कैलाश गहलोत ने पीएम मोदी की नीतियों और बीजेपी के काम को देखा होगा। मैं कैलाश गहलोत का पार्टी में स्वागत करता हूं।
Former Delhi Minister Shri Kailash Gehlot joins the BJP at party headquarters in New Delhi https://t.co/FBjdfVjy6z
गहलोत ने AAP अपर कई सवाल खड़े किए
कैलाश गहलोत ने बीते रविवार को उस वक्त सियासी हलचल बढ़ा दी थी। जब उन्होंने अचानक आम आदमी पार्टी और दिल्ली सरकार में मंत्री पद से इस्तीफे का ऐलान किया था। इस दौरान आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल को भेजे अपने इस्तीफे में गहलोत ने आम आदमी पार्टी पर कई सवाल खड़े किए थे और कहा कि आप पार्टी सिर्फ अपने हितों के काम कर रही है।
कैलाश गहलोत ने कहा, ''आज आम आदमी पार्टी के सामने गंभीर चुनौतियां हैं और चुनौतियां पार्टी के भीतर से हैं और उन्हें मूल्यों से जुड़ी हुईं हैं। जिनके कारण हम आम आदमी पार्टी का हिस्सा बने। लेकिन पार्टी की राजनीतिक महत्वाकांक्षाएं लोगों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता पर हावी हो गईं हैं। जिसके कारण कई वादे पूरे नहीं हो पाये हैं। उदाहरण के लिए हम यमुना नदी को ही लें। जिसे हमने स्वच्छ नदी बनाने का वादा किया था। लेकिन कभी पूरा नहीं कर पाये। अब यमुना की हालत और ज्यादा खराब है।''
इसके अलावा "शीशमहल जैसे कई शर्मनाक और अजीबोगरीब विवाद हैं, जो अब सभी को संदेह में डाल रहे हैं कि क्या हम अभी भी आम आदमी होने में विश्वास करते हैं। दुखद बात यह है कि, आज आम आदमी पार्टी लोगों के हितों और अधिकारों की बजाय अपने हितों और राजनीतिक एजेंडों के लिए लड़ रही है। आज दिल्ली सरकार अपना अधिकांश समय केंद्र से लड़ने में बिताती है, ऐसे में दिल्ली के लिए वास्तविक प्रगति नहीं हो सकती। इसलिए मेरे पास AAP से अलग होने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है और इसलिए मैं आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं।"
सीएम बनने के लिए भी चर्चा में आए थे कैलाश गहलोत
कैलाश गहलोत दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी सरकार में परिवहन मंत्रालय के अलावा गृह, प्रशासनिक सुधार, सूचना एवं प्रौद्योगिकी और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय संभाल रहे थे। कैलाश गहलोत को आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में गिना जाता था। वह सीएम आतिशी से पहले केजरीवाल के सीएम रहते भी परिवहन मंत्री रहे। केजरीवाल के इस्तीफे के बाद सीएम पद के लिए कैलाश गहलोत का नाम चर्चा में आया था.
कैलाश गहलोत के इस्तीफे पर AAP ने क्या कहा?
जहां एक तरफ कैलाश गहलोत के मंत्री पद से इस्तीफे को सीएम आतिशी ने स्वीकार कर लिया तो वहीं इस्तीफे को लेकर AAP नेता प्रियंका कक्कड़ ने कहा, "चुनाव के बीच भाजपा के गंदे षड्यंत्र रच रही है। ED, CBI सक्रिय है. कैलाश गहलोत के ऊपर भी काफी ED और IT के मामले चल रहे थे, उनके परिवार पर भी कई मामले चल रहे थे. इसलिए कैलाश गहलोत जेल के संघर्ष से बेहतर समझा कि वे भाजपा में शामिल हो जाएं।
मनोज तिवारी का केजरीवाल पर निशाना
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने दिल्ली सरकार में मंत्री और AAP नेता कैलाश गहलोत के इस्तीफे पर कहा, "जिस प्रकार से आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल का चाल-चलन है, दिल्ली के लोगों के जीवन को उन्होंने जिस तरह से नारकीय बनाया है। उसकी वजह से उनके साथ रहने वाले बहुत सारे लोगों के विचार अब उनसे मेल नहीं खा रहे। कैलाश गहलोत कहीं न कहीं अरविंद केजरीवाल के उस पाप में खुद को नहीं रखना चाहते थे।
वहीं दिल्ली सरकार में मंत्री और AAP नेता कैलाश गहलोत के इस्तीफे पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "कैलाश गहलोत ने अरविंद केजरीवाल को आईना दिखाया है और उनसे कहा है कि वह अरविंद केजरीवाल और उनके 'लुटेरा' गिरोह का हिस्सा नहीं बनना चाहते। कैलाश गहलोत ने बहुत साहसी कदम उठाया है और हम इसकी सराहना करते हैं।
कांग्रेस भी केजरीवाल पर हमलावर
दिल्ली सरकार के मंत्री और AAP नेता कैलाश गहलोत के इस्तीफे पर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा, "कैलाश गहलोत के इस्तीफे से एक बात तो साबित हो गई है कि आम आदमी पार्टी जिस उद्देश्य से बनी थी, उससे जरूर भटक गई है। और वे अपनी प्राथमिकताओं से भटक गए हैं। केजरीवाल ने भ्रष्टाचार का शीशमहल बनाया था, इसकी पुष्टि कैलाश गहलोत ने भी की है।
देवेंद्र यादव ने कहा कि हम लगातार ये सवाल उठाते रहे हैं कि आम आदमी पार्टी जो अन्ना के आंदोलन से निकली थी, जो भ्रष्टाचार को खत्म करने की बात करती थी, जो लोकपाल बिल लाने की बात करती थी, आज उससे भटकती नजर आ रही है। आज आम आदमी पार्टी के ज्यादातर मंत्री या तो जेल चले गए हैं या कुछ लोगों ने बेल ले ली है. उनके कई नेता इसी वजह से पार्टी छोड़कर चले गए. आज दुख होता है कि केजरीवाल जो कहते थे कि हम 2-3 कमरों के मकान में रह लेंगे, छोटी गाड़ी चलाएंगे, आज उन्होंने भ्रष्टाचार का शीशमहल बना लिया है।