यूट्यूबर सौरभ जोशी से लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने मांगी फिरौती, परिवार के एक सदस्य को मारने की दी धमकी

Youtuber Saurabh Joshi Threatened

Youtuber Saurabh Joshi Threatened

हल्द्वानी (उत्तराखंड): Youtuber Saurabh Joshi Threatened: उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर निवासी यूट्यूबर सौरभ जोशी ने कोतवाली पुलिस में एक शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत में कहा गया है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से एक पत्र उनको भेजा गया है जिसमें नकद दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई है. वहीं, पांच दिन में पैसा नहीं देने पर परिवार के एक सदस्य को मारने की धमकी दी गई है. फिलहाल पूरे मामले में हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

यूट्यूबर से मांगी फिरौती धमकी: यूट्यूबर को इस तरह की धमकी मिलने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बताया कि सौरभ जोशी की तहरीर पर पुलिस ने कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस टीम मामले की जांच में जुटी हुई है. एसपी सिटी ने बताया कि ओलिविया रामपुर रोड हल्द्वानी निवासी यूट्यूब सौरभ जोशी ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उसे एक धमकी भरा पत्र प्राप्त हुआ है, जिसमें 2 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी है.

सौरभ जोशी को भेजे गए पत्र में कोई जवाब नहीं देने पर और पुलिस में शिकायत करने पर परिवार के एक सदस्य की हत्या करने की धमकी दी गई है. सौरभ जोशी के इंस्टाग्राम पर भी धमकी दी गई है. इसके साथ ही जवाब देने के लिए एक इंस्टाग्राम आईडी भी दी गई है. ये लिखा गया है कि इस आईडी को गैंग ऑपरेट करता है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस: सौरभ जोशी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि वो काफी डरे हुए हैं और उन्होंने मामले में कार्रवाई की मांग की है. उधर, पुलिस ने सौरभ जोशी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी कैमरे और सर्विलांस के आधार पर पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.